शादीशुदा महिला के कमरे में आधी रात को घुसा था युवक, गांववालों ने पकड़ा; दावे से हैरान रह गए सब
- आरोपित युवक ने दावा किया कि शादीशुदा महिला से उसके पुराने संबंध हैं। महिला ने अपने पति को छोड़कर उसके साथ सात साल तक रही। यही नहीं दोनों का एक बच्चा भी है। उसकी बातें सुन गांववाले हैरान रह गए। उन्होंने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
Man Caught in Midnight by Villagers: यूपी के महाराजगंज में एक शादीशुदा महिला के कमरे में आधी रात को एक युवक घुस गया। गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में किसी ने डॉयल-112 पर फोन कर पुलिस भी बुला ली। युवक को गांववालों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस हिरासत में पहुंचे युवक ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि महिला और उसके बीच लंबे समय से संबंध हैं। महिला से उसका एक बच्चा भी है। वह उसी से मिलने आया था। हालांकि महिला के परिवारवालों ने उसके दावे को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था।
मामला, महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र का है। पकड़ा गया युवक कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपित युवक का कहना है कि महिला पहले से शादीशुदा और बच्चे वाली थी। उन दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया। इसके बाद महिला ने अपने पति को छोड़ दिया और उसके साथ चली गई। दोनों सात साल तक पति-पत्नी की तरह रहे। एक बच्चा भी पैदा हुआ। युवक का कहना है कि इसी दौरान उसके बड़े भाई की पत्नी ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद वह बाहर चला आया। इधर, उसकी प्रेमिका बच्चे को लेकर अपने मायके आ गई। उसका कहना है कि वह रात में अपने बच्चे से मिलने ही पहुंचा था। हालांकि महिला युवक के आरोप को झूठा बता रही है। बच्चे के पिता होने के युवक के दावे को भी खारिज कर रही है। महिला के परिजनों का कहना है कि वह चोरी करने की नीयत से आया था, लेकिन मौके पर पकड़ लिया गया।
क्या बोली पुलिस
पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की है। इस मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार रॉय का कहना है कि पीआरबी की गाड़ी आरोपित युवक को पकड़ कर लाई है। उससे पूछताछ की गई है। प्रकरण में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच-पड़ताल के बाद तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।