Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad man Tops University died after exams information reached after congratulation message

टॉप करने पर विश्वविद्यालय ने भेजा बधाई संदेश, मिली मौत की खबर; परीक्षा के बाद बीमारी से निधन

  • राजकीय केजीके होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के छात्र की मौत के बाद उसके नाम शुभकामना संदेश जारी हुआ। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एके सिंह ने शुभकामना संदेश भेजा तो पता चला कि टॉपर का निधन हो चुका है। परीक्षा देने के बाद बीमार आशुतोष का निधन हो गया था।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबादFri, 7 March 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
टॉप करने पर विश्वविद्यालय ने भेजा बधाई संदेश, मिली मौत की खबर; परीक्षा के बाद बीमारी से निधन

महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने यहां के जिस मेधावी को विवि टॉप करने का शुभकामना संदेश भेजा, वह दुर्भाग्यवश इस दुनिया में ही नहीं रहा। कुछ महीने पहले ही बीमारी के कारण उसका निधन हो चुका है। राजकीय केजीके होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अब कुलपति के इस शुभकामना संदेश के जवाब में ये दुखद सूचना भेजकर खुद द्रवित हैं। पश्चिमी यूपी के एकमात्र राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2021-22 के छात्र आशुतोष यादव ने पिछले वर्ष बीएचएमएस द्वितीय वर्ष की परीक्षा दी थी।

बताया गया कि परीक्षा देने के बाद लिवर सिरोसिस से पीड़ित आशुतोष का निधन हो गया था। परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो कॉलेज प्रशासन को आशुतोष यादव के परीक्षा पास कर लेने की जानकारी मिली थी, लेकिन गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार सिंह को गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एके सिंह की ओर से जारी पत्र प्राप्त हुआ। इसमें आशुतोष के परीक्षा में यूनिवर्सिटी टॉप करने की जानकारी दी गई। वीसी ने आशुतोष यादव के नाम बधाई और शुभकामना संदेश जारी किया, जिसमें उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।

ये भी पढ़ें:मृत शिक्षक के नाम 4 साल तक मिलती रही पेंशन, डीएम का ऐक्शन, FIR का आदेश

राजकीय केजीके होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति की ओर से मिले शुभकामना संदेश और जानकारी से दुख और गौरव की एक साथ अनुभूति हुई। बीएचएमएस द्वितीय वर्ष की परीक्षा में विश्वविद्यालय में प्रथम आने वाला छात्र अब इस दुनिया में नहीं है। उसके दुखद निधन की सूचना विवि को भेजी जा रही है। छात्र के पिता को साझा होगा शुभकामना संदेश मुरादाबाद। राजकीय केजीके होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में एनॉटॉमी के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णवीर सिंह ने बताया कि आशुतोष यादव कॉलेज का बहुत अनुशासित छात्र था। उसके असामयिक निधन से सभी स्तब्ध हो गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें