टॉप करने पर विश्वविद्यालय ने भेजा बधाई संदेश, मिली मौत की खबर; परीक्षा के बाद बीमारी से निधन
- राजकीय केजीके होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के छात्र की मौत के बाद उसके नाम शुभकामना संदेश जारी हुआ। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एके सिंह ने शुभकामना संदेश भेजा तो पता चला कि टॉपर का निधन हो चुका है। परीक्षा देने के बाद बीमार आशुतोष का निधन हो गया था।

महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने यहां के जिस मेधावी को विवि टॉप करने का शुभकामना संदेश भेजा, वह दुर्भाग्यवश इस दुनिया में ही नहीं रहा। कुछ महीने पहले ही बीमारी के कारण उसका निधन हो चुका है। राजकीय केजीके होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अब कुलपति के इस शुभकामना संदेश के जवाब में ये दुखद सूचना भेजकर खुद द्रवित हैं। पश्चिमी यूपी के एकमात्र राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2021-22 के छात्र आशुतोष यादव ने पिछले वर्ष बीएचएमएस द्वितीय वर्ष की परीक्षा दी थी।
बताया गया कि परीक्षा देने के बाद लिवर सिरोसिस से पीड़ित आशुतोष का निधन हो गया था। परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो कॉलेज प्रशासन को आशुतोष यादव के परीक्षा पास कर लेने की जानकारी मिली थी, लेकिन गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार सिंह को गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एके सिंह की ओर से जारी पत्र प्राप्त हुआ। इसमें आशुतोष के परीक्षा में यूनिवर्सिटी टॉप करने की जानकारी दी गई। वीसी ने आशुतोष यादव के नाम बधाई और शुभकामना संदेश जारी किया, जिसमें उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।
राजकीय केजीके होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति की ओर से मिले शुभकामना संदेश और जानकारी से दुख और गौरव की एक साथ अनुभूति हुई। बीएचएमएस द्वितीय वर्ष की परीक्षा में विश्वविद्यालय में प्रथम आने वाला छात्र अब इस दुनिया में नहीं है। उसके दुखद निधन की सूचना विवि को भेजी जा रही है। छात्र के पिता को साझा होगा शुभकामना संदेश मुरादाबाद। राजकीय केजीके होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में एनॉटॉमी के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णवीर सिंह ने बताया कि आशुतोष यादव कॉलेज का बहुत अनुशासित छात्र था। उसके असामयिक निधन से सभी स्तब्ध हो गए थे।