Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Pension continued in the name of the deceased teacher for 4 years Deoria DM took action

मृत शिक्षक के नाम 4 साल तक मिलती रही पेंशन, DM का ऐक्शन, संबंधित कर्मचारियों पर FIR का आदेश

  • यूपी के देवरिया में मृत शिक्षक के नाम 4 साल तक पेंशन जारी होती रही। खुलासे के बाद डीएम ऐक्शन में आ गईं। डीएम संबधित कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 10:25 AM
share Share
Follow Us on
मृत शिक्षक के नाम 4 साल तक मिलती रही पेंशन, DM का ऐक्शन, संबंधित कर्मचारियों पर FIR का आदेश

यूपी के देवरिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रेजरी कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत से मरने के चार साल बाद तक एक सेवानिवृत्त शिक्षक के नाम से पेंशन उठती रही। खाते में पेंशन जारी होती रही है। जांच में मामले का खुलासा होने के बाद डीएम दिव्या मित्तल ने ऐक्शन लिया है। जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कराने का निर्देश दिया है। लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तहसीलदार सदर केके मिश्र ने देर शाम अपनी जांच रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी। इस मामले में शासन को भी पूरे मामले की रिपोर्ट भेज दी गई।

गौरीबाजार ब्लॉक के रसौली गांव के निवासी रिटायर्ड शिक्षक बद्री नारायण राय का 18 नवंबर 2020 को निधन हो गया। निधन होने के बाद भी चार साल तक उनके नाम से पेंशन जारी होती रही। देवरिया ट्रेजरी विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, मृतक शिक्षक हर साल नवंबर में कार्यालय आकर जीवित प्रमाण पत्र जमा करते थे और पटल लिपिक सत्यापन भी करता रहा। इसके बाद पेंशन की रकम खाते में आ जाती थी। इसके बाद एटीएम के जरिए पेंशन की निकासी भी होती रही। इसका खुलासा तब हुआ जब शिक्षक के दोनों पुत्रों में विवाद हुआ। इसकी शिकायत हुई।

ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग में बड़ा ऐक्शन, छह शिक्षकों की गई नौकरी, पुलिस ने भेजा जेल

डीएम दिव्या मित्तल ने तहसीलदार केके मिश्र से जांच कराई तो चार वर्ष पूर्व शिक्षक के निधन की पुष्टि हो गई। सहायक लेखाकार जितेंद्र श्रीवास्तव को नोटिस दिया गया है। डीएम ने बताया कि दोषियों के विरुद्ध केस दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें संलिप्त कर्मचारियों को जल्द ही निलंबित कर दिया जाएगा। शासन को पूरे मामले की रिपोर्ट भेज दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें