Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Man Commit Suicide one and half month after marriage due to wife

पत्नी से परेशान मजदूर ने दी जान, डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी, मां ने कहा- धमकाती थी बहू

  • मुरादाबाद में पत्नी और उसके भाइयों की प्रताड़ना से तंग आकर डिलारी क्षेत्र निवासी युवक ने जहर खाकर जान दे दिया। बीते 22 जनवरी को ही पंचायत के बाद उसकी शादी भोजपुर क्षेत्र निवासी युवती से हुई थी। मां का आरोप कि उनके बेटे को उसकी पत्नी और सालों ने मिलकर आत्महत्या के लिए मजबूर किया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 10 March 2025 07:10 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी से परेशान मजदूर ने दी जान, डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी, मां ने कहा- धमकाती थी बहू

मुरादाबाद में पत्नी और उसके भाइयों की प्रताड़ना से तंग आकर डिलारी क्षेत्र निवासी युवक ने जहर खाकर जान दे दिया। बीते 22 जनवरी को ही पंचायत के बाद उसकी शादी भोजपुर क्षेत्र निवासी युवती से हुई थी। मां का आरोप कि उनके बेटे को उसकी पत्नी और सालों ने मिलकर आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव गक्खरपुर निवासी विकास(22 वर्ष) पुत्र देवी सिंह मजदूरी करता था।

परिजनों के अनुसार भोजपुर के गांव काफियाद निवासी लक्ष्मी दिसंबर 2024 के अंत में कहीं चली गई थी। जिसके बाद उसके परिवार वालों ने आरोप लगाया कि विकास उसे भगा कर ले गया है। इस बात को लेकर ग्राम प्रधान के घर पंचायत हुई तो लक्ष्मी और उसके भाइयों ने जेल भिजवाने की धमकी देकर विकास पर दबाव बनाया। आरोपियों ने जबदस्ती 22 जनवरी 2025 को विकास की शादी लक्ष्मी से करा दी। विकास की मां भूरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घर आने के बाद से लक्ष्मी अपने पति विकास और उसके परिवार वालों से गलत व्यवहार करने लगी। वह आए दिन मारपीट और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती। कई बाद पंचायत हुई और उसे समझाया गया लेकिन वह नहीं मानी।

ये भी पढ़ें:UP मंत्रिमंडल-परिषद की बैठक आज, इन कर्मचारियों को मिल सकता है होली का तोहफl

मां भूरी के अनुसार इसी बात को लेकर 6 मार्च को गक्खरपुर में ही एक पंचायत बैठी, जिसमें लक्ष्मी के भाई विजेंद्र और तहेरे भाई सोनू व मोनू को भी बुलाया गया। गांव वालों ने पंचायत में दोनों पक्षों का समझौता करा दिया। जिसके विकास और उसके परिजन घर चले गए। भूरी का आरोप है कि तभी पीछे से लक्ष्मी के भाई विजेंद्र और तहेरे भाई सोनू व मोनू भी आ गए। तीनों ने कहा कि लड़की तो तुम्हारे घर में ही रहेगी और यदि ऐसा न हुआ तो हम तुम्हें और तुम्हारे घर वालों को जेल भिजवा देंगे।

परिजनों के अनुसार लक्ष्मी और उसके भाइयों ने विकास पर इस कदर दबाव बनाया कि वह परेशान होकर घर से निकाल गया। रामगंगा नदी किनारे जाकर उसने सल्फास खा लिया। पता चलने पर उसे कांठ रोड के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बाद में परिजन दिल्ली के एम्स लेकर गए वहां उपचार के दौरान 6 मार्च को रात में ही विकास की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया।

मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि लक्ष्मी और उसके भाइयों ने विकास को आत्महत्या के लिए उकसाया है। इस संबंध में एसएचओ डिलारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर विकास की पत्नी लक्ष्मी और उसके तीन भाइयों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें