Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Cabinet-Council meeting today Yogi will give a special message to the ministers contract workers may get Holi gift

यूपी में मंत्रिमंडल-परिषद की बैठक आज, शिक्षामित्रों और संविदाकर्मियों को मिल सकता है होली का तोहफा

  • यूपी में मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक आज होगी। होली से पहले होने वाली यह दोनों बैठकें खासी अहम बताई जा रही हैं। संविदा कर्मियों को तोहफा मिल सकता है। मंत्रिमंडल की बैठक के जरिए एक साथ सारे मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में मंत्रिमंडल-परिषद की बैठक आज, शिक्षामित्रों और संविदाकर्मियों को मिल सकता है होली का तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 10 मार्च को मंत्रिपरिषद व मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। लोकभवन में होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री जहां योजनाओं को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाएंगे, वहीं मंत्रिमंडल की बैठक के जरिए एक साथ सारे मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे। वहीं शिक्षामित्रों व संविदा कर्मियों को होली तोहफा मिल सकता है।

होली से पहले होने वाली यह दोनों बैठकें खासी अहम बताई जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी मुलाकात के बाद रविवार शाम लखनऊ लौट आए और सोमवार को उन्होंने सारे मंत्रियों की बैठक बैठक बुला ली। इसमें भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात में निकले जरूरी निष्कर्षों के बाबत संदेश देंगे। खासतौर पर मंत्रियों के कामकाज, संगठनात्मक गतिविधियों, जनता से संवाद व अन्य पार्टी कार्यों व सरकार के कामों को जनता के बीच ले जाने पर चर्चा होगी।

हाल ही में मुख्यमंत्री ने अपने सारे मंत्रियों के साथ प्रयागराज महाकुम्भ में बैठक कर कई एक्सप्रेसवे बनाने समेत विभिन्न निर्णय लिए थे। पिछले साल में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों के जिलों के प्रभार में बदलाव किया था। जिला प्रभारी के तौर पर मंत्रियों द्वारा किए गए कामों की भी समीक्षा होगी।

ये भी पढ़ें:यूपी में संविदाकर्मियों के बाद शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को बढ़े वेतन का तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 10 मार्च को मंत्रिपरिषद व मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। लोकभवन में होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री जहां योजनाओं को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाएंगे, वहीं मंत्रिमंडल की बैठक के जरिए एक साथ सारे मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे। वहीं शिक्षा मित्रों व संविदा कर्मियों को होली तोहफा मिल सकता है।

होली से पहले होने वाली यह दोनों बैठकें खासी अहम बताई जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी मुलाकात के बाद रविवार शाम लखनऊ लौट आए और सोमवार को उन्होंने सारे मंत्रियों की बैठक बैठक बुला ली। इसमें भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात में निकले जरूरी निष्कर्षों के बाबत संदेश देंगे। खासतौर पर मंत्रियों के कामकाज, संगठनात्मक गतिविधियों, जनता से संवाद व अन्य पार्टी कार्यों व सरकार के कामों को जनता के बीच ले जाने पर चर्चा होगी।

हाल ही में मुख्यमंत्री ने अपने सारे मंत्रियों के साथ प्रयागराज महाकुम्भ में बैठक कर कई एक्सप्रेसवे बनाने समेत विभिन्न निर्णय लिए थे। पिछले साल में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों के जिलों के प्रभार में बदलाव किया था। जिला प्रभारी के तौर पर मंत्रियों द्वारा किए गए कामों की भी समीक्षा होगी।

|#+|

विधानसभा में हाल में पास हुए बजट के जरिए प्रमुख प्रावधानों को जनता के बीच ले जाने की भी तैयारी है। सरकार शिक्षा मित्रों व संविदा कर्मियों के मानदेय देने की तैयारी में है। इस बाबत भी मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय हो सकता है। संविदा कर्मियों की भर्ती एक नए निगम के जरिए होनी है। इस नए निगम के गठन का प्रस्ताव भी मंत्रिपरिषद की बैठक में पास हो सकता है। नगर विकास, औद्योगिक विकास, एमएसएमई, आईटी, श्रम, लोक निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।