Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Leopard Hardoi Wild Animal Attack in residential Areas

मुरादाबाद में तेंदुए और हरदोई में जंगली जानवर का हमला, रिहायशी इलाकों में दहशत

  • मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा खालसा में तेंदुए ने गाय और कुत्ते को निवाला बना लिया। चार दिन से तेंदुए के खौफ से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर इसे पकड़ने की मांग की है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 23 Jan 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद में तेंदुए और हरदोई में जंगली जानवर का हमला, रिहायशी इलाकों में दहशत

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा खालसा में तेंदुए ने गाय और कुत्ते को निवाला बना लिया। चार दिन से तेंदुए के खौफ से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर इसे पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा खालसा में पिछले चार दिन से तेंदुआ अपने शावक के साथ घूम रहा है। तेंदुआ गाय और कुत्ते को निवाला बना चुका है। एक किसान को तेंदुआ दिखाई दिया तो उसने वीडियो बनाकर वायरल भी कर दी। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।

ब्लॉक क्षेत्र के कुआंखेड़ा खालसा में चार दिन से तेंदुए का खौफ चरम सीमा पर है। तेंदुआ अपने शावकों के साथ घूमता नजर आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार की दोपहर कुआंखेड़ा निवासी अचिन चौहान पुत्र चंद्रपाल जंगल में गए तो उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया। किसान ने हिम्मत कर तेंदुआ की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ग्रामीण धन सिंह, धर्मवीर, धीरज, जयप्रकाश आदि ने प्रधान सुधा देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है और वन क्षेत्र अधिकारी को ज्ञापन दिया है।

ये भी पढ़ें:महाकुम्भ में संस्थाएं ऑनलाइन ले रहीं दान, भंडारे के लिए भी हाईटैक तरीके से चंदा

जंगली जानवर के हमले से वृद्धा घायल

हरदोई में सोमवार की देर रात एक घर मे घुसे जंगली जानवर के हमले से एक वृद्धा घायल हो गयी। बताया जाता है कि दहेलिया गांव हसनजहां अपने घर मे टीनशेड के नीचे सो रहीं थी तभी एक जंगली जानवर घर में घुस आया और उनपर हमला कर दिया। शोर मचने पर वह भाग गया। जंगली जानवर ने पड़ोसी मुबीन के यहां बंधी बकरियों पर भी हमला किया लेकिन बकरियों के शोर करने पर वह भाग गया। वृद्धा को इलाज के लिए परिजन निजी चिकित्सक के पास ले गए। इसकी जानकारी होने पर हड़कंप मच गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें