Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Airport to give flight services till Hindon and Kanpur Airport till April End

यूपी के इस शहर से हिंडन और कानपुर के लिए फ्लाइट सर्विस होगी शुरू, अप्रैल के अंत तक संभव

  • मुरादाबाद से कानपुर और हिंडन के लिए उड़ान शुरू होने में अभी कुछ और वक्त लगेगा। उड़ान सेवा प्रदाता फ्लाईबिग ने तैयारी तो कर रखी है पर अभी हरी झंडी नहीं मिल पा रही है।

Srishti Kunj मुख्य संवाददाता, मुरादाबादMon, 7 April 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस शहर से हिंडन और कानपुर के लिए फ्लाइट सर्विस होगी शुरू, अप्रैल के अंत तक संभव

मुरादाबाद से कानपुर और हिंडन के लिए उड़ान शुरू होने में अभी कुछ और वक्त लगेगा। उड़ान सेवा प्रदाता फ्लाईबिग ने तैयारी तो कर रखी है पर अभी हरी झंडी नहीं मिल पा रही है। पहले इसे पंद्रह अप्रैल तक शुरू करने की तैयारी थी पर अभी यह मुमकिन नहीं है। कंपनी का कहना है कि योजना पाइप लाइन में है कुछ वक्त लग सकता है पर सेवा जल्द शुरू जरूर होगी। मुरादाबाद समेत यूपी से फ्लाईबिग की पांच हवाई अड्डों से उड़ान निरस्त चल रही है। लखनऊ एयरपोर्ट पर मरम्मत के चलते मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट, अलीगढ़ और आजमगढ़ से उड़ान नहीं हो रही है।

फ्लाईबिग ने ऐसे में यूपी का सारा स्टाफ दूसरे राज्यों में शिफ्ट कर दिया। इसके बाद कानपुर के लिए प्रयास किया तो वहां विमान को खड़ा करने को लेकर पेंच फंस गया। कानपुर के लिए पैरवी कंपनी की ओर से जारी है। फ्लाईबिग की जीएम, शिवानी जैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ में एयरपोर्ट पर कार्य के चलते उड़ानें अभी सस्पेंड चल रही हैं। मुरादाबाद भी उसमें शामिल है। कानपुर, हिंडन के लिए उड़ान का प्रस्ताव पाइप लाइन में है। अभी तिथि तय नहीं है। स्थिति जल्द साफ होगी।

ये भी पढ़ें:रानीखेत एक्सप्रेस का बदलेगा रूट, दिल्ली स्पेशल समेत कई ट्रेनें लेट, देखें

15 अप्रैल से उड़ान शुरु करने का किया था दावा

एक हफ्ते पहले कंपनी ने मुरादाबाद हिडन के लिए उड़ान 15 अप्रैल में शुरू करने का दावा किया था। इसकी शुरुआत को लेकर पलाईबिग ने पूरी तैयारी कर ली है। हिडन से ग्यारह शहरों के लिए उड़ान हो रही ह अब वाराणसी, मुरादाबाद और लखनऊ के लिए उड़ान प्रस्तावित है। इस बीच विभागीय अफसरों और फ्लाईबिग कंपनी के बीच वार्ता हुई है। उड़ान सेवा प्रदाता के बीच बातचीत में यह तय है कि हिंडन और कानपुर के लिए उड़ान शुरू होगी भले ही इसमें है। अप्रैल के कुछ वक्त लग सकता है। अंत तक उड़ान के संकेत मिले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें