Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up monsoon update imd alert dark clouds cover weather forecast rain alert

UP Monsoon Update: यूपी के छाए गहरे काले बादल, तीन दिन झमाझम बारिश के आसार

दक्षिणी यूपी में बने कम दबाव के क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रही नम हवाओं के कारण सिस्टम मजबूत हुआ है। इसके कारण अगले 3 दिनों तक पूर्वी यूपी के आसमान में गहरे काले बादल छाए रहेंगे।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 11:29 AM
share Share

UP Monsoon Update: पूर्वी यूपी में मॉनसून सक्रिय है। दक्षिणी यूपी में बने कम दबाव के क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रही नम हवाओं के कारण सिस्टम मजबूत हुआ है। इसके कारण अगले तीन दिनों तक पूर्वी यूपी के आसमान में गहरे काले बादल छाए रहेंगे। रुक-रुक कर रिमझिम फुहारें गिरेंगी। मंगलवार को जिले में करीब 13 मिमी बारिश हुई। मंगलवार सुबह से ही मौसम सुहाना। दिन भर आसमान में काले बादल छाए रहे। सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा। ठंडी हवाओं के साथ रुक-रुक कर रिमझिम फुहारें गिरती रहीं।

इसके कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई है। सबसे ज्यादा गिरावट दिन के अधिकतम तापमान हुई। बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में 4.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह सामान्य से करीब 2.5 डिग्री सेल्सियस कम है। बीते 24 घंटे में रात के तापमान में भी 1.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। मंगलवार को रात का न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन भर बादलों की मौजूदगी से हवा में नमी बढ़ गई है। अधिकतम आद्रता 95 फीसदी हो गई। न्यूनतम आद्रता में 14 अंकों का उछाल हुआ है। न्यूनतम आद्रता 84 फीसदी हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को 12.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

शुक्रवार तक होगी रुक-रुक कर बारिश मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने अगले तीन दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के मुताबिक बुधवार और शुक्रवार को मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है।

झमाझम हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना

वाराणसी में बादलों ने दो दिन बाद मंगलवार को रूक-रूक कर अच्छी बारिश कराई। छह घंटे में 44.1 एमएम बारिश हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। कई इलाकों में रोड पर पानी भी लग गया था। बीएचयू के मौसम कार्यालय के अनुसार दोपहर दो बजे से शाम छह बजे के बीच 44.2 एमएम बारिश हुई। अधिकतम तापमान 33.2 और न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिक प्रो. एसएन पांडेय ने कहा कि परिस्थितियां अनुकुल हैं। अगले दो से तीन दिनों तक रूक-रूक बारिश की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें