Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut to produce Potato powder for export in foreign countries MOU signed in Farmers Mahakumbh

मेरठ आलू का पाउडर बनाकर विदेशों भेजेगा, कृषि महाकुंभ में सीएम योगी की मौजूदगी में हुआ करार

मेरठ अब आलू का पाउडर बनाकर विदेशों को निर्यात करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में करार हुआ। लखनऊ में कृषि महाकुंभ में करार के लिए मेरठ के उद्यमी मनीष प्रताप, नीदरलैंड की कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मेरठ, सलीम अहमदSat, 16 Nov 2024 06:38 AM
share Share

मेरठ अब नीदरलैंड की कंपनी के सहयोग से आलू का पाउडर बनाएगा और विदेशों में इसका निर्यात करेगा। किला परीक्षितगढ़ रोड पर इसके लिए फैक्ट्री लगेगी। नीदरलैंड की कंपनी की टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा। शुक्रवार को लखनऊ में शुरू हुए कृषि महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नीदरलैंड की कंपनी किरेम्को फूड प्रोसेसिंग इक्विपमेंट और मेरठ के सुरेंद्रा फूड्स के चेयरमैन मनीष प्रताप के बीच करार हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में कृषि भारत-2024, कृषि और प्रौद्योगिकी महाकुंभ का शुभारंभ किया। यहां नीदरलैंड की कंपनी किरेम्को फूड प्रोसेसिंग इक्विपमेंट के प्रतिनिधि पॉलजे ऑस्टरलेकेन, भावना विश्वनाथन और मेरठ की सुरेंद्रा फूड्स के चेयरमैन मनीष प्रताप, करन प्रताप और अर्जुन प्रताप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री संजय निषाद और दिनेश प्रताप की मौजूदगी में करार पर हस्ताक्षर किए। सुरेंद्रा फूड्स अब मेरठ में किला परीक्षितगढ़ रोड पर फैक्ट्री लगाएगी। इसमें आलू का पाउडर बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:एमबीबीएस दाखिले के लिए बड़ा खेल, खुलासे के बाद जांच EOW को; दायरे में अधिकारी भी

नवाचार को मिलेगा बढ़ावा
मेरठ के प्रमुख उद्योगपति सुरेंद्र प्रताप के बेटे मनीष प्रताप ने कहा कि हम किरेम्को के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में विकास और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। इस करार से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विशिष्ट क्षेत्र में नई गति मिलेगी, जिससे दक्षता, गुणवत्ता और स्थायित्व का नया युग शुरू होगा।

नीदरलैंड की उच्चतम तकनीक का मिलेगा लाभ
मनीष प्रताप का कहना है कि विश्व की जिस उच्चतम तकनीक को वह भारत में प्रोत्साहन दे रहे हैं उससे प्रदेश के सभी किसानों को विशेष लाभ मिलेगा। आलू का पाउडर बनाने में नीदरलैंड की कंपनी की टेक्नोल़ॉजी का प्रयोग किया जाएगा। आलू का पाउडर मेरठ से विदेशों को निर्यात किया जाएगा। देश के स्थानीय बाजार की मांग को भी पूरा करेंगे।

आलू पाउडर की विदेशों में खूब डिमांड
आलू के पाउडर का निर्यात इजरायल, ब्राजील और इंडोनेशिया समेत कई देशों में किया जा रहा है। विदेशों में बनने वाली नमकीन में भी यहां के आलू का टेस्ट है। अब आलू के पाउडर की डिमांड बढ़ रही है। इस कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि विदेशों में आलू के पाउडर से बर्गर, कटलेट, पराठे और टिक्की जैसे व्यंजन बनाए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें