Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Tantrik father of 6 children Kidnapped Teenage Girl from another Community

तांत्रिक ने किया नाबालिग का अपहरण, तंत्र-मंत्र के लिए लड़की को लेकर फरार 6 बच्चों का बाप

  • यूपी के मेरठ में किठौर क्षेत्र से छह बच्चों के पिता व अधेड़ तांत्रिक द्वारा एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही भाजपा नेता ने भी इस मामले में पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, मेरठSun, 12 Jan 2025 07:19 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के मेरठ में किठौर क्षेत्र से छह बच्चों के पिता व अधेड़ तांत्रिक द्वारा एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही भाजपा नेता ने भी इस मामले में पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया। शनिवार को पीड़ित परिजनों को साथ लेकर कप्तान ऑफिस पहुंचे भाजपा नेता ने किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। पुलिस ने मामले में किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को भाजपा नेता प्रताप सिंह के साथ किठौर थाना क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुवार रात गांव का ही रहने वाला तांत्रिक दूसरे समुदाय के एक परिवार की 17 वर्षीय किशोरी को घर से उठाकर ले गया। जाते समय किशोरी अपने साथ लाखों का कैश और ज्वेलरी भी ले गई है। ग्रामीणों ने बताया कि 45 वर्षीय तांत्रिक छह बच्चों का पिता है और पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को दो पक्षों से जुड़ा बताते हुए आरोप लगाया कि किठौर पुलिस किशोरी की बरामदगी के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही।

ये भी पढ़ें:ग्रुप हाउसिंग-हॉस्पिटल-गेस्‍ट हाउस बनाने के बदलेंगे नियम, CM के सामने प्रजेंटेशन

भाजपा नेता प्रताप सिंह ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में किशोरी बरामद नहीं हुई तो भाजपा गांव में महापंचायत करके आर-पार की लड़ाई का ऐलान करेगी। मामला दो समुदाय से जुड़ा है। वहीं, किठौर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा है। वहीं, शनिवार को पुलिस ने इस मामले में घटना में शामिल होने पर दो महिला शीबा, रेशमा और साबिर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस साबिर व महिला शीबा और रेश्मा को गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उधर, पुलिस अफसरों ने जल्द ही किशोरी की बरामदगी का आश्वासन दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें