Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Surupur Police Half Encounter BKU Leader Nikki Taliyan Arrested

यूपी में हाफ एनकाउंटर, दरोगा मारपीट केस में भाकियू नेता निक्की तालियान मुठभेड़ में गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में दरोगा से मारपीट के मामले में भाकियू नेता निक्की तालियान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दबिश देकर निक्की तालियान को पकड़ा। निक्की ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। आरोपी ने मारपीट के आरोपियों को घर में पनाह दी थी।

Srishti Kunj संवाददाता, सरूरपुरFri, 25 April 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में हाफ एनकाउंटर, दरोगा मारपीट केस में भाकियू नेता निक्की तालियान मुठभेड़ में गिरफ्तार

यूपी के मेरठ में थाना सरूरपुर के भूनी चौकी प्रभारी द्वारा एक होटल पर महिला मित्र को ले जाए जाने के दौरान उनके साथ हुई मारपीट की घटना में होटल के मैनेजर ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए कंकरखेड़ा पहुंची सरूरपुर और कंकरखेड़ा पुलिस की भाकियू आंदोलनकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से भाकियू आंदोलनकारी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निक्की तालियान घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे कोर्ट में पेश किया।

होटल में महिला मित्र के साथ पहुंचे दरोगा के साथ बुधवार को कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश के लिए छह टीमें लगाई गई थी। पुलिस दबिश दे रही थी कि आरोपियों के कंकरखेड़ा स्थित खिर्वा रोड पर निक्की तालियान के मकान में छिपे होने की सूचना मिली। बुधवार देर रात करीब दो बजे पुलिस ने कंकरखेड़ा में निक्की तालियान के मकान पर दबिश दी। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि आरोपी अरुण, तरुण और आकाश, निक्की तालियान के घर में छिपे हुए थे। सरूरपुर व कंकरखेड़ा पुलिस यहां पहुंची तो निक्की तालियान ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

ये भी पढ़ें:इंटर पास ने बनाया गिरोह, यूट्यूब से तरीका सीख करने लगा डिजिटल अरेस्ट

पुलिस ने निक्की को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा-कारतूस ​बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस निक्की की निशानदेही पर आरोपी अरुण, तरुण और आकाश को गिरफ्तार करने अन्य स्थान पर पहुंची। यहां निक्की तालियान ने मौका पाकर पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली निक्की तालियान के पैर में लगी। पुलिस की गोली लगने से निक्की घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह था मामला

सरूरपुर में भूनी चौराहे पर ​​फ्लाइओवर के पास स्थित होटल में भूनी चौकी प्रभारी अमित कुमार किसी महिला मित्र के साथ पहुंचे थे। इसी बीच सरधना के गांव छुर के युवकों ने दरोगा व महिला मित्र का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। दरोगा ने विरोध किया तो आरोपियों ने साथियों को बुलाकर दरोगा से मारपीट कर दी। मारपीट करते हुए दरोगा को मेरठ-करनाल हाइवे पर ले आए। मारपीट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस के आने से पहले आरोपी फरार हो गए थे। आरोपी होटल की डीवीआर व रजिस्टर भी लेकर फरार हो गए थे। होटल मैनेजर विपिन ने आरोपियों के ​खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सीओ सरधना संजय जायसवाल का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई हैं। जल्द इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें