Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Soldier threatened by officer Eat poison with Wife Daughter couple died

CRPF हवलदार ने पत्नी और बेटी संग खाया जहर, दंपति की मौत, बेटी ने बताया ये कारण

  • मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में गणपति विहार कॉलोनी निवासी सीआरपीएफ हवलदार ने पत्नी और बेटी के साथ सल्फास खा लिया। अस्पताल में हवलदार और उसकी पत्नी की मौत हो गई। प्रारंभिक छानबीन में खुलासा हुआ कि विभागीय जांच में हवलदार पर कार्रवाई की गई थी, जिसके चलते आत्मघाती कदम उठाया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मेरठMon, 17 Feb 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
CRPF हवलदार ने पत्नी और बेटी संग खाया जहर, दंपति की मौत, बेटी ने बताया ये कारण

मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में गणपति विहार कॉलोनी निवासी सीआरपीएफ हवलदार ने पत्नी और बेटी के साथ सल्फास खा लिया। अस्पताल में हवलदार और उसकी पत्नी की मौत हो गई। प्रारंभिक छानबीन में खुलासा हुआ कि विभागीय जांच में हवलदार पर कार्रवाई की गई थी, जिसके चलते आत्मघाती कदम उठाया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। बुढ़ाना के धनौरा निवासी 45 वर्षीय केशपाल सिंह वेदवान पुत्र जयवीर सिंह सीआरपीएफ में हवलदार थे और उनकी वर्तमान में तैनाती अंबाला में थी।

केशपाल सिंह ने गणपति एन्क्लेव कॉलोनी में दो साल पहले मकान खरीदा था। पत्नी प्रियंका, 15 वर्षीय बेटी नव्या और 11 वर्षीय बेटे विवान उर्फ किट्टू के साथ यहां रह रहे थे। केशपाल 2001 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और इनका अब एएसआई पर प्रमोशन होना था। कुछ माह पूर्व एक विवादित मामले को लेकर केशपाल के खिलाफ आरोप लगे और जांच शुरू हुई थी। रविवार सुबह विभागीय अफसर ने कॉल कर केशपाल को बताया कि उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। इसी को लेकर केशपाल परेशान थे और पत्नी प्रियंका व बेटी नव्या के साथ सल्फास खा लिया।

ये भी पढ़ें:डिवाइडर से टकराई कार, महाकुंभ से 3 नेपाली श्रद्धालुओं की मौत; आजमगढ़ हाइवे पर हा

इसके बाद उन्होंने बड़े भाई मेषपाल को कॉल कर जहर खाने की बात बताई। परिजन मेरठ स्थित आवास पर पहुंचे। पत्नी और बेटी की हालत बिगड़ने लगी तो केशपाल तुरंत दोनों को कार में लेकर कैलाशी अस्पताल पहुंच गए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हवलदार और पत्नी की मौत की सूचना विभाग को दे दी गई है। विभागीय अफसर भी अस्पताल पहुंचे हैं।

केशपाल बोले, तेरे भाई ने कभी कोई गलत काम नहीं किया

अस्पताल में मौजूद केशपाल के बड़े भाई मेशपाल ने बताया कॉल करते हुए केशपाल ने कहा था तेरे भाई ने कभी कोई गलत काम नहीं किया है। कुछ लोग गलत तरीके से आरोप लगाकर फंसा रहे हैं। अब यह कलंक मेरी मौत के बाद ही साफ हो सकेगा और दोबारा जांच हो सकेगी। दोषियों पर कार्रवाई हो सकेगी।

भाई को किया कॉल, बेटे का ध्यान रखना

केशपाल ने जहर खाने के बाद पैतृक गांव निवासी बड़े भाई मेशपाल को कॉल किया। बताया प्रियंका और नव्या के साथ जहर खा लिया है। बेटे का ध्यान रखना। मेशपाल अपने बेटे को लेकर केशपाल के आवास पर पहुंच गए। केशपाल को मेशपाल ने कहा कि वह लोग कार चलाना नहीं जानते हैं और सभी को लेकर तुरंत अस्पताल चलो। पहले तो केशपाल बोला भाई सब खत्म हो चुका है। बाद में भाई के समझाने पर केशपाल ने कार चलाई और अस्पताल पहुंचे।

खुद ही कार में लेकर गए पत्नी और बेटी को

पत्नी और बेटी की हालत बिगड़ने लगी तो केशपाल तुरंत दोनों को कार में लेकर कैलाशी अस्पताल पहुंच गए। यहां तीनों को डॉक्टरों ने आनंद अस्पताल रेफर करा दिया। उपचार के दौरान केशपाल की शाम के समय मौत हो गई, जबकि नव्या की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रियंका ने भी देर रात दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस और विभागीय अफसर अस्पताल पहुंचे। यहां परिजनों ने आरोप लगाया कि केशपाल को फंसाया गया था, जिसके चलते उसने सुसाइड किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बेटी नव्या बोली, पापा को धमकी दे रही थी अफसर

सीआरपीएफ हवलदार और पत्नी-बेटी के जहर खाने की घटना में हवलदार केशपाल की मौत के बाद देर रात अस्पताल में भर्ती उनकी पत्नी प्रियंका ने भी दम तोड़ दिया। केशपाल की बेटी ने अस्पताल में पुलिस को बयान दिया है कि एक सीनियर महिला अधिकारी उनके पिता को धमकी दे रही थी और जेल भिजवाने की बात कह रही थी। इसी को लेकर पिता परेशान थे और जहर खा लिया।

आनंद अस्पताल में भर्ती केशपाल की पत्नी प्रियंका ने देर रात दम तोड़ दिया। अस्पताल में भर्ती नव्या ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सुबह पिता केशपाल के पास कॉल आया। इसके बाद उन्हें बताया सेवा समाप्त कर दी गई है। इसके बाद से वह काफी परेशान थे। नव्या ने बताया पिता जहर लेकर सुबह करीब 10 बजे घर आए। नव्या ने बताया कि मम्मी और पापा ने जहर खा लिया तो उसने भी खा लिया। हालांकि भाई किट्टू ने जहर नहीं खाया। उसने बताया कि एक सीनियर महिला अधिकारी उसके पापा को परेशान कर रही थी और धमकी दे रही थी। पूर्व में भी पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी दी थी, जिससे पापा काफी परेशान थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें