मेरठ हत्याकांड: मर्डर के बाद सौरभ का आखिरी वीडियो वायरल, मुस्कान और बेटी संग जमकर नाचा
- मेरठ हत्याकांड में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सौरभ का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है। इसमें सौरभ अपनी बेटी और पत्नी मुस्कान के साथ जमकर नाच रहा है।

मेरठ हत्याकांड में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सौरभ का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है। इसमें सौरभ अपनी बेटी और पत्नी मुस्कान के साथ जमकर नाच रहा है। मुस्कान ने ही सौरभ की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर दिए। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद सौरभ का वीडियो वायरल हुआ जिसमें सौरभ, मुस्कान और उनकी बेटी बेहद खुश नजर आ रहे हैं और साथ पार्टी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस चार सेकेंड के वीडियो में तीनों हंसते हुए खूब नाचते दिखे।
बच्ची के साथ दोनों ने की पार्टी
मुस्कान ने अपने अफैयर के चलते अपने पति सौरभ की हत्या कर दी। हालांकि, वायरल वीडियो में वो अपने पति और बच्ची के साथ खुश लग रही है। मुस्कान ने एक वन पीस लॉन्ग ड्रेस पहनी है और सौरभ के साथ नाचती दिखी है। सौरभ और मुस्कान दोनों ने बच्ची के साथ पार्टी की।
मुस्कान ने की थी हत्या की प्लानिंग
सनसनीखेज और जघन्य सौरभ हत्याकांड में मासूम सी दिखने वाली सौरभ की पत्नी मुस्कान ही असली मास्टर माइंड है। इस हत्याकांड की पटकथा लिखने से लेकर पति के सीने में चाकू घोंपने और लाश ठिकाने लगाने का तरीका सब कुछ पहले से मुस्कान ने प्लान किया हुआ था। इस जुर्म में साहिल को मुस्कान ने शातिराना अंदाज में शामिल किया। लाश सीमेंट के घोल से डालकर छिपाने और हिल स्टेशन पर जाकर लोगों को गुमराह करने की प्लानिंग मुस्कान ने ही की थी। मुस्कान ने शातिर अपराधी की तरह कत्ल को अंजाम दिया है।
25 फरवरी को भी किया था कत्ल का प्रयास
24 फरवरी 2025 को सौरभ ब्रिटेन से मेरठ आया था। 25 फरवरी को मुस्कान ने शराब में मिलाकर उसे दवा देने का प्रयास किया, ताकि वह बेहोश हो जाए और हत्या की जा सके। सौरभ ने शराब नहीं पी और उसकी जान बच गई। इस दौरान हत्या के प्रयास किए जाने की जानकारी मुस्कान ने साहिल को भी नहीं दी थी। इसके बाद मुस्कान अगले मौके की फिराक में लगी रही। उसने अपने दोस्तों से भी सुनसान जगह को लेकर पूछताछ की थी।