Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Rape Blackmailing Honeytrap case Wanted Criminal Surrender Reached Wearing Burkha

रेप-ब्लैकमेलिंग और हनीट्रैप केस में इनामी बदमाश बुर्के में सरेंडर करने पहुंचा, गोवा में ऐश करके लौटा

यूपी के मेरठ में 25 हजार के इनामी अपराधी अमित मिरिंडा ने दो थानों की पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम को गच्चा देकर शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपी गोवा में ऐश कर रहा था। शनिवार को आरोपी ने बुर्का पहनकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मेरठSun, 17 Nov 2024 01:10 PM
share Share

यूपी के मेरठ में 25 हजार के इनामी अपराधी अमित मिरिंडा ने दो थानों की पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम को गच्चा देकर शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपी गोवा में ऐश कर रहा था। शनिवार को आरोपी ने बुर्का पहनकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। रेप ब्लैकमेलिंग कातिलाना हमले समेत कई मामलों में उसकी तलाश थी। पुलिस अमित मिरिंडा को जेल से रिमांड पर लेगी। अमित मिरिंडा शातिर अपराधी है और उसका मेडिकल थाने में गैंग डी- 155 रजिस्टर्ड है। इसके अलावा अमित मिरिंडा की नौचंदी थाने से हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है।

आरोपी अमित मिरिंडा अपने साथियों के साथ मिलकर हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग करने वाला गैंग भी चलता है। करीब 6 महीने पहले अमित पर रेप और ब्लैकमेलिंग का एक मुकदमा इसके बाद आरोपी अमित मिरिंडा मेडिकल थाने में दर्ज कराया गया था। मेडिकल पुलिस की शह पर फरार हो गया था। एसएसपी ने अमित मिरिंडा, उसके साथी टिल्लू पंडित और जॉन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। मेडिकल-नौचंदी थानों से अमित वांटेड था। आरोपी के पीछे मेरठ की एसओजी-सर्विलांस टीम लगी थी। इसके बावजूद वह गोवा में ऐश करता रहा।

ये भी पढ़ें:UP Top News: झांसी अग्निकांड पर NHRC का नोटिस, बरेली में ट्रेन पलटाने की साजिश

नौचंदी और मेडिकल पुलिस पूरी तरह से फेल
अमित मिरिडा नौचंदी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके अलावा नौचंदी थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग में भी अमित को नामजद किया गया था। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि अमित मिरिंडा ने कोर्ट में कई मुकदमे दर्ज हैं।

टिल्लू पंडित को हाल ही में किया था गिरफ्तार
मेरठ एसओजी टीम ने हाल ही में टिल्लू पंडित को गिरफ्तार किया था। टिल्लू पंडित नौचंदी के शाखी नगर सेक्टर 1 में फायरिंग करने का आरोपी था। नौचंदी पुलिस टिल्लू को गिरफ्तार नहीं गिर पाई थी, जिसके बाद एसओजी को लगाया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें