Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today updates 17 november nhrc notice jhansi medical college attempt to overturn train politics yogi akhilesh

UP Top News Today: झांसी अग्निकांड पर यूपी सरकार को NHRC का नोटिस, मेरठ में रैपिड रेल यार्ड में दर्दनाक हादसा

  • झांसी मेडिकल कॉलेज के अग्निकांड में 10 नवजात बच्‍चों की मौत की घटना पर राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। उधर, दिल्ली-मेरठ रैपिड कॉरिडोर के मेरठ स्थित शताब्दीनगर यार्ड में रविवार को भीषण हादसा हो गया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 01:58 PM
share Share

UP Top News Today 17 November 2024: झांसी मेडिकल कॉलेज के स्‍पेशल न्‍यू बोर्न केयर यूनिट में आग लगने से 10 नवजात बच्‍चों की मौत की घटना पर राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। NHRC ने कहा है कि हमने एक मीडिया रिपोर्ट का स्‍वत: संज्ञान लिया है जिसमें इस घटना का विवरण दिया गया था। घटना में 10 बच्‍चों की मौत हो गई थी जबकि 16 बच्‍चे घायल हुए हैं। 37 बच्‍चों को सुरक्ष‍ित बचा लिया गया था। अधिकारियों का कहना है कि अस्‍पताल में आग बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से लगी। एनएचआरसी ने राज्‍य के मुख्‍य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर एक हफ्ते के अंदर इस पर विस्‍तृत रिपोर्ट मांगी है।

उधर, दिल्ली-मेरठ रैपिड कॉरिडोर के मेरठ स्थित शताब्दीनगर यार्ड में रविवार को भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। चार अन्य घायल हैं। एनसीआरटीसी ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मृतक मजदूर बिहार के रोहतास जिले के समहोता गांव निवासी सुबोध पुत्र भरत सिंह बताया गया है। चार घायल बुलंदशहर, सहारनपुर और गाजियाबाद के हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बरेली में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की कोशिश हुई है। इज्जतनगर रेल मंडल के दिबनापुर स्टेशन के पास मालगाड़ी पलटने की साजिश रची गई। खुराफातियों ने रेल पटरी पर सीमेंट बेंच, रेल पटरी का टुकड़ा रख दिया। मालगाड़ी के लोको पायलट को टकराने की आवाज आई तो ट्रेन रोक दी। सूचना पर आरपीएफ, इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारी पहुंचे। जांच के बाद अवरोध हटाकर मालगाड़ी रवाना की गई। हाफिजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। रेलवे के मुताबिक, सेंथल-भोजीपुरा स्टेशन के बीच दिबनापुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर किसी ने मालगाड़ी पलटने की साजिश की। शुक्रवार रात 12 बजे मालगाड़ी दिबनापुर से बरेली की ओर आ रही थी। दिबनापुर के पास लोको पायलट को इंजन से कुछ टकराने की आवाज सुनाई दी। ट्रेन रोक कर जांच की तो ट्रैक किनारे सीमेंटेड बेंच टूटी पड़ी थी। इंजन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हो गया। कुछ दूरी पर रेल पटरी का भी 1.25 मीटर लंबा टुकड़ा पड़ा था। सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग ने हाफिजगंज थाने में अज्ञात पर केस दर्ज कराया गया है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

कानपुर के नॉनवेज रेस्टोरेंट में लगी आग

यूपी के कानपुर के चमनगंज थानाक्षेत्र में मोहम्मद अली पार्क के पास स्थित बेक एंड टेक नॉनवेज रेस्टोरेंट में रविवार शाम काम करने के दौरान लीकेज गैस सिलेंडर से आग लग गई। इस दौरान वहां काम कर रहे कर्मचारी भाग खड़े हुए । अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग की ऊंची लपटों ने बगल के अपार्टमेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद अगल-बगल की बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों ने पानी डालना शुरू किया। घटनास्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल और स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से पानी डालकर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

सड़क पर लहूलुहान मिला युवक, मौत; घरवालों ने लगाया हत्‍या का आरोप

देवरिया में विशाल सिंह नामक एक युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में पाया गया। उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घरवाले हत्‍या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि विशाल सिंह को कोई घर से बुलाकर ले गया था। विशाल सिंह पिछले कुछ दिनों से करणी सेना भारत से जुड़े थे।

आधी रात को महिलाओं को निशाना बनाता है ये सिरफिरा, चार पर कर चुका हमला; एक की मौत

आधी रात को महिलाओं को निशाना बनाने वाला सिरफिरा गोरखपुर में अब तक चार महिलाओं पर हमला कर चुका है। इनमें एक महिला की मौत हो चुकी है जबकि एक की हालत गंभीर है। वहीं दो महिलाओं की किसी तरह से जान बची है पर उनमें से एक अभी भी पेय पदार्थ ही ले पा रही है। चौथी महिला की एक आंख फूट गई थी वह नेपाल भैरहवां से शनिवार को पत्थर की आंख लगवा कर घर लौटी है।

बर्थ की मारामारी के बीच शताब्‍दी में बेटिकट यात्रा का किया जुगाड़, अब जांच

दीपावली पर दिल्ली से घर आने की मारामारी के बीच शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेन में भी बिना टिकट लोग सवार थे। रेलवे की विशेष जांच टीम ने 29 अक्तूबर को दिल्ली से लखनऊ आ रही 12004 शताब्दी एक्सप्रेस में छापेमारी की तो 21 लोग बिना टिकट पकड़े गए। कुछ लोग जांच के दौरान इटावा स्टेशन पर उतरकर भाग निकले। आरोप है कि 21 यात्रियों से दो से तीन हजार रुपये तक वसूले गये थे।

पूर्व बीडीसी की हत्‍या के खुलासे से पुलिस भी हैरान, पिता ही निकला हत्‍यारा

पूर्व बीडीसी विपिन पासवान की हत्या के खुलासे से पुलिस भी हैरान रह गई। विपिन की हत्‍या उसके पिता दीनानाथ ने ही की थी। शनिवार को पुलिस ने दीनानाथ को गिरफ्तार कर लिया। दीनााथ के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ईंट बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी पिता को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व पिता ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह अपने बेटे की हरकतों से परेशान हो गया था।

खुद की अश्लील फोटो देख हैरान रह गई लड़की, शर्म के मारे ऑफिस जाने में भी डर रही

गोरखपुर के कैंट क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर रहने वाली एक युवती खुद की फोटो देखकर हैरान हो गई। अश्लील फोटो को देख पहले तो उसे खुद यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब घरवालों ने उससे सवाल पूछे तो उसे पता चला कि उसके फोटो एडिट कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। गोरखपुर में प्राइवेट जॉब करने वाली बिहार की युवती ने पता किया तो मालूम हुआ कि इंट्राग्राम को हैक कर उसके एडिट फोटो को वायरल किया जा रहा है।

थमेंगी पशुओं-इंसानों के ट्रेन से कटने की घटनाएं, NER का 'डब्‍ल्‍यू' लगाएगा लगाम

रेल पटरियों पर आए दिन पशुओं के साथ ही इंसानों के ट्रेन से कटने की घटनाओं पर जल्द ही पूरी तरह से अंकुश लग जाएगा। ये सब संभव होगा एनईआर के ‘डब्ल्यू’ से। डब्ल्यू आकार के स्टील बाड़बंदी से पटरियां पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएंगी। इससे ट्रैक पर न तो पशु और न ही इंसान आ पाएंगे। ट्रेनों की रफ्तार भी बरकरार रहेगी।

किराना दुकान की तरह खुले नर्सिंग होम, चलाने लगे ICU; रजिस्‍टर्ड से दोगुने

यूपी के गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत नर्सिंग होम की संख्या भले ही 472 ही है पर असल में जिले में इससे दोगुना अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे हैं। हर गली-चौराहे पर किराने की दुकान की तरह खुले इन्हीं नर्सिंग होम में आईसीयू भी संचालित होती है। आलम यह है कि अगर आग की एक भी चिंगारी उठी तो फिर मरीजों को बचा पाना मुश्किल होगा।

देवरिया में कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष और उनके दो भाइयों पर हत्‍या का केस, जानें मामला

देवरिया जिले के मईल थाना क्षे़त्र के चकरा गोसाई के रहने वाले एक दुकानदार की गोरखपुर एम्स में मौत के बाद शनिवार को उसके परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने गांव के सामने सड़क पर शव रखकर मईल-मुसैला मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और उनके दो भाइयों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

दोगुने बढ़ गए मकान मालिक-किरायेदार के झगड़े, जानें कैसे बचे रहेंगे मुकदमेबाजी से

लखनऊ में चौक के एक बुजुर्ग ने रिटायर होने से पहले जमा पूंजी से मकान बनाया। रिटायर होने के दो वर्ष पहले एक ठेकेदार को पहली मंजिल किराये पर दिया। वह अब मकान खाली नहीं कर रहा है। किरायेदार ने अपर जिला मजिस्ट्रेट पूर्वी के यहां केस दायर कर दिया है। इसी तरह अमीनाबाद की वृद्धा भी मकान खाली कराने को कोर्ट के चक्कर काट रही हैं।

यूपी में 4 महीने में 5 बार ट्रेनों को पलटाने की साजिश, हर बार टल गईं बड़ी घटनाएं

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के सेक्शन में अगस्त से 15 नवंबर के बीच पांच बार ट्रेनों को पलटने की साजिश हो चुकी है। हर बार ड्राइवरों की होशियारी से घटनाएं बच गई। पांच घटनाओं में तीन का खुलासा हुआ। खटीमा बनवसा के बीच मोटा केबिल रखा गया। रुद्रपुर में लोहे का बड़ा पोल जनशताब्दी एक्सप्रेस आने से पहले रख दिया गया था।

बिजली के स्‍मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वालों की बल्‍ले-बल्‍ले, बढ़ेगी छूट

उत्तर प्रदेश में बिजली के स्‍मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वालों की बल्‍ले-बल्‍ले होने वाली है। उन्‍हें प्रेरित करने के लिए बिजली बिल में छूट दिए जाने की सीमा बढ़ाने की तैयारी है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा लखनऊ में आयोजित एक के दौरान स्मार्ट मीटर लगवाने पर दिए जाने वाले छूट को बढ़ाने पर विचार करने की बात कहने के बाद इसकी संभावनाएं अधिक बढ़ गई हैं।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें