Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The brother-in-law used to have a dirty look, he used to take advantage of the opportunity when she was alone

जेठ रखता था गंदी नजर, अकेला पाकर उठाता था मौके का फायदा,पति को बताया तो…

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक महिला पर उसका जेठ गंदी नजर रखता था। अकेला पाकर मौके का फायदा उठाता था। महिला ने जेठ की करतूत के बारे में पति को बताया तो उसने महिला को तीन तलाक दे दिया ।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 12:56 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक विवाहिता पर उसका जेठ गंदी नजर रखता था। जब महिला ने इस बारे में पति को बताया तो उल्टा उसकी को घर से बाहर निकाल दिया। विरोध करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं पति ने तीन बार तलाक कहकर पीड़िता को तलाक दे दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाबूगढ़ थाने में ग्राम भमैड़ा निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसने अपनी पुत्री का विवाह 4 मार्च 2024 को मेरठ जनपद के थाना मुंडाली के ग्राम मुंडाली निवासी सलमान के साथ किया था। पुत्री का जेठ शाहिद उसपर बुरी नजर रखता था। पुत्री ने बताया कि अक्सर मौका पाकर जेठ उसके कमरे में आकर अश्लीलता करता था। बेटी ने घटना के बारे में अपनी सास, ननद, पति व अन्य परिजन को बताया तो उन्होंने घर की इज्जत का हवाला देकर किसी को बताने के लिए मना किया और अपराध को बढ़ावा दिया।

पीड़ित की बहन भी मुंडाली में रहती है। जिसने बताया कि उसकी पुत्री के साथ ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करते हैं। इसकी जानकारी मिलने पर वह गांव के अन्य लोगों के साथ मुंडाली पहुंचा और ससुराल पक्ष के लोगों के बातचीत कर पुत्री को वापस लाने लगा। जैसे ही वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सरावनी के पास पहुंची तो दमाद सलमान और पुत्री का जेठ ने आकर उनकी गाड़ी रुकवाई। सलमान ने उसकी पुत्री को तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया।

बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें