मेरठ हत्याकांड: रुड़की में हुई थी खूनी रंजिश, पुलिस का शक बदला लेने को पति-पत्नी समेत बच्चों की हत्या
- पुलिस की पूछताछ में मोईन और उसके परिवार के रुड़की में खूनी रंजिश भी सामने आई है। इस दौरान पता चला है कि मोईन के एक भाई पर रुड़की में हत्या का आरोप लगा था, जिसमें वह जेल में बंद रहा है।
मेरठ में क्रूर कातिल ने बेरहमी से पति-पत्नी और तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर डाली। हत्यारे ने महिला आसमा और उसके बच्चों की लाशों को उठाकर बोरों में बांधकर दीवान बेड में बंद कर दिया। एक चादर में उसके पति मोईन की लाश को बांध दिया था और फर्श पर ही छोड़ दिया था। क्राइम सीन देखकर ऐसा लग रहा है कि इन लाशों को कहीं ओर ले जाकर ठिकाने लगाने की तैयारी थी। हालांकि बात नहीं बनी और कातिल मकान के गेट पर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।
मोईन ने भाई अमजद को दिए थे चार लाख
पुलिस अधिकारियों की मानें तो मोईन ने छह लाख रुपये में रुड़की में मकान बेचा था। इसके अलावा तीन लाख रुपये में अपना पिकअप दिया था और एक लाख रुपये नकद थे। 10 लाख रुपये में से चार लाख रुपये मोईन अपने भाई अमजद और उसकी पत्नी नजराना को दिए थे। बाकी रकम से मोईन अपना घर बना रहा था। अमजद फिलहाल वाहन चोरी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद बताया गया है। मोईन ने अपनी रकम भी भाई से वापस मांगी थी, जिसे लेकर विवाद हो गया था। आखिरी बार मोईन के घर जाने वाली नजराना ही थी। ऐसे में नजराना से भी पूछताछ की जा रही है। मोईन के घर में घुसकर उनकी लाशें देखने वाले भाई सलीम से भी पुलिस पूछताछ की रही है।
रुड़की की रंजिश में तो नहीं हुआ नरसंहार
पुलिस की पूछताछ में मोईन और उसके परिवार के रुड़की में खूनी रंजिश भी सामने आई है। इस दौरान पता चला है कि मोईन के एक भाई पर रुड़की में हत्या का आरोप लगा था, जिसमें वह जेल में बंद रहा है। इसी रंजिश के चलते परिवार के सदस्यों ने रुड़की में अपनी जमीन बेच दी और मेरठ शिफ्ट हो गए थे। हालांकि, दूसरा पक्ष लगातार बदले की फिराक में था। दूसरे पक्ष से मोईन पक्ष की रंजिश चल रही है। आशंका है कि उसी विवाद को लेकर भी परिवार की हत्या की जा सकती है। एक टीम को रुड़की वाले प्रकरण की छानबीन के लिए लगाया गया है।
एक साल पहले ली थी जमीन
परिजनों ने बताया कि मोईन ने सुहैल गार्डन में करीब एक साल पहले मकान बनाने के लिए जमीन खरीदी थी। अब पिछले कुछ दिनों से लगातार अपना मकान खुद ही बना रहा था।