Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Man broke Neighbors House Saying Ghost lives stone pelts at his children cuts Neem tree

मेरे मकान में भूत पत्थर फेंकते हैं इसलिए तोड़ा पड़ोसी का घर, पुलिस के सामने आई अलग कहानी

मेरठ में मुंडाली थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर चट्टावन में एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक युवक ने यह कहकर पड़ोसी के बंद मकान में तोड़फोड़ कर दी कि वहां रात को भूत आता है। जब मकान मालिक ने पुलिस से शिकायत की तो असल वजह खुलकर सामने आ गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मेरठThu, 29 Aug 2024 01:11 PM
share Share
Follow Us on

मेरठ में मुंडाली थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर चट्टावन में एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक युवक ने यह कहकर पड़ोसी के बंद मकान में तोड़फोड़ कर दी कि वहां रात को भूत आता है। जब मकान मालिक ने पुलिस से शिकायत की तो असल वजह खुलकर सामने आ गई। युवक ने किसी के कहने पर तोड़फोड़ की और आंगन में लगा नीम का पेड़ भी काट दिया।

एसएसपी से मिली कमलेश सिंह पत्नी विजयपाल सिंह का कहना था कि उनका ग्राम भगवानपुर चट्टावन में काफी पुराना मकान है जो बंद रहता है। 16 अगस्त की शाम वह अपने गांव गए तो पता चला कि घर के ताले टूट गए हैं और नीम का पेड़ भी काट दिया गया है। सारा सामान खुर्द बुर्द किया गया है। पता चला कि पड़ोसी युवक ने ही यह किया है। गांव के लोगों ने एकत्र होकर पूछताछ की तो युवक बोला, मकान में रात को भूत आते हैं। वह भूत उसके मकान में पत्थर फेंकते हैं, जिससे उसके बच्चे चोटिल हुए हैं। यह उसने नहीं बल्कि भूत ने किया है।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आज से भीड़, बरेली से स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

कमलेश का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हुआ और उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी। 17 अगस्त को मुंडाली थाने की मऊखास चौकी पर तैनात फैंटम आरोपी युवक को लेकर आ गई । बाद में गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मकान में कोई भूत नहीं आता है। इस युवक ने पहले इस मकान में रहने वाले व्यक्ति के कहने पर हीयहघटनाकीथी।

पुलिस का कहना है कि एक मकान में तोड़फोड़ किए जाने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि पड़ोस के एक युवक ने ही तोड़फोड़ की है। इस मामले में पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछाताछ की जा रही है। इलाके में रहने वाले अन्य पड़ोसियों ने कहा है कि मामला आपसी विवाद का है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें