Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Lawyer Suffered Stroke Riding Scooty fell hit head on Divider Died

स्कूटी चलाते हुए वकील को पड़ा दौरा, गिरकर डिवाइडर से टकराया सिर, मौत

मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम चौंकाने वाला हादसा हुआ। यहां स्कूटी पर जा रहे अधिवक्ता को अचानक दौरा पड़ गया। स्कूटी सड़क पर गिरी और उनका सिर डिवाइडर से जा टकराया। लोग उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन वहां मृत घोषित कर दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मेरठSat, 26 Oct 2024 12:57 PM
share Share

मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम चौंकाने वाला हादसा हुआ। यहां स्कूटी पर जा रहे अधिवक्ता को अचानक दौरा पड़ गया। स्कूटी सड़क पर गिरी और उनका सिर डिवाइडर से जा टकराया। लोग उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन वहां मृत घोषित कर दिया। एक अधिवक्ता शुक्रवार शाम स्कूटी से बच्चापार्क की तरफ जा रहे थे। ईव्ज चौराहा पार करते ही अचानक उनका नियंत्रण खो गया और स्कूटी फिसल गई। गिरते गिरते उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया और वह लहूलुहान हो गया।

लोग घायल अधिवक्ता को उठाकर पास ही निजी अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस अस्पताल आ गयी। उन्होंने पहचान का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पायी। आनन फानन में मृतक के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किये गये। कुछ देर बाद परिवार के लोग कोतवाली पहुंच गये। उन्होंने मृतक की पहचान शाहपीर गेट निवासी मुख्तार आलम के रूप में कर दी। परिजनों ने बताया कि मुख्तार को दौरे पड़ते थे।

ये भी पढ़ें:गोरखनाथ मंदिर में टॉवर पर चढ़ गया नौशाद; करने लगा CM से मिलाने की मांग

सड़क पर दिल का दौरा पड़ने से बुजुर्ग की मौत
मेरठ में लिसाड़ी गेट के ऊंचा सद्दीकनगर गली-5 निवासी 60 वर्षीय जहीरुद्दीन फर्नीचर बनाने का काम करते थे। जहीरुद्दीन अविवाहित थे और अपने छोटे भाई बबलू खान के मकान में ही रहते थे। करीब दो साल पहले भाइयों में बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद जहीरुद्दीन घर छोड़कर चले गए थे। शुक्रवार सुबह जहीरुद्दीन मृत हालत में घर के पास ही राधना वाली गली में पड़े मिले। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान जहीरुद्दीन के रूप में हुई, जिसके बाद परिजनों को मौके पर बुलाया गया। माना जा रहा था कि दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें