दशहरे से दिवाली तक मेरठ-दिल्ली की गंगाजल सप्लाई बंद, कल से 31 अक्टूबर तक पाइपलाइन बंद
12 अक्तूबर की आधी रात से 31 अक्तूबर तक के लिए मेरठ, गाजियाबाद समेत दिल्ली को गंगा जल की सप्लाई बंद हो जाएगी। मेरठ में नगर निगम की ओर से ट्यूबवेल से वैकल्पिक व्यवस्था का आदेश दिया गया है।
12 अक्तूबर की आधी रात से 31 अक्तूबर तक के लिए मेरठ, गाजियाबाद समेत दिल्ली को गंगा जल की सप्लाई बंद हो जाएगी। मेरठ में नगर निगम की ओर से ट्यूबवेल से वैकल्पिक व्यवस्था का आदेश दिया गया है। हर वर्ष सिंचाई विभाग की ओर से गंग नहर की वार्षिक सफाई को लेकर विजयादशमी से दिवाली तक गंगा जल की सप्लाई को हरिद्वार से बंद करा दिया जाता है। इसके तहत ही सिंचाई विभाग ने नगर निगम, जल निगम, दिल्ली जल बोर्ड को इस संबंध में सूचना जारी कर दी है।
नगर निगम, जल निगम को जारी सूचना के तहत 12 अक्तूबर की आधी रात से लेकर 31 अक्तूबर की आधी रात तक हरिद्वार से गंग नहर में गंगा जल की सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान गंग नहर के विभिन्न खंडों की वार्षिक सफाई कार्य होगा। मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, दिल्ली समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में इसका प्रभाव पड़ेगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पूर्व में संबंधित विभागों को जानकारी दी जा चुकी है।
मेरठ नगर निगम ने गंगा जल की सप्लाई बंद होने को लेकर जल-कल विभाग को 12 अक्तूबर से सभी क्षेत्रों में लगातार जलापूर्ति के लिए ट्यूबवेल चलाने के निर्देश दिये हैं ताकि त्योहार में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
वैकल्पिक व्यवस्था का दिया गया आदेश
अपर नगर आयुक्त व जीएम (जल), ममता मालवीय ने कहा कि सिंचाई विभाग की सूचना के अनुसार 12 अक्तूबर की आधी रात से गंगा जल की सप्लाई नहीं होगी। इसको लेकर नगर निगम ने वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है। गंगा जल वाले संबंधित क्षेत्रों में ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति होगी।