तकादा करने पर दरांती से की दंपति की हत्या, 30 हजार रुपये के लिए रेत दिया गला
मेरठ में रोहटा के किनौनी गांव में पांच नवंबर को हुई राजू की हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस की मानें तो 30 हजार रुपये के लिए युवक की हत्या की गई। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को दबोचकर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।
मेरठ में रोहटा के किनौनी गांव में पांच नवंबर को हुई राजू की हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस की मानें तो 30 हजार रुपये के लिए युवक की हत्या की गई। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को दबोचकर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात डा. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि किनौनी निवासी राजू पुत्र राम सिंह जाटव मजदूरी पर ईख छिलाई का काम करता था। 5 नवंबर की सुबह वह गांव निवासी एक व्यक्ति के खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई।
खेत मालिक का बेटा जब वहां पहुंचा तो वारदात का पता चला। एसपी देहात ने बताया पुलिस की तीन टीम काम कर रही थी, जिनमें सर्विलांस भी शामिल थी। देहात होने के कारण यहां सीसीटीवी कैमरों की संख्या बेहद कम थी लेकिन पुलिस ने सभी कैमरों को खंगाला। सर्विलांस व वादी पक्ष से पूछताछ के आधार पर हत्यारों तक पहुंचने में सफलता पाई।
मामले में पिंकू उर्फ शाका और विकास उर्फ बादशाह निवासी ग्राम किनौनी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने राजू की हत्या का सच उगल दिया। 13 वर्ष की उम्र में गए जेलः सीओ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पिंकू और विकास शातिर अपराधी हैं। वह पहले भी जेल जा चुके हैं। 2016 में उन्होंने एक व्यक्ति की पेचकस से हत्या कर दी थी। उस वक्त दोनों की उम्र महज 13 वर्ष थी। चेन लूटने के इरादे से उन्होंने उस व्यक्ति को मौत के घाट उतारा था। जमानत पर बाहर आने के बाद 2019 में भी दोनों ने वारदात की।
30 हजार लिए थे उधार
पिंकू और विकास ने खुलासा किया कि उन्होंने राजू के बेटे सचिन से 30 हजार रुपये उधार लिए थे। वह तकादा कर रहा था। एक दिन राजू ने भी तकादा कर बेइज्जती कर दी। इस पर उन्होंने हत्या करने का मन बना लिया। 5 नवंबर की सुबह पहले शराब पी और फिर खेत में जाकर दरांती ने उन्होंने उसका गला रेतकर हत्या कर दी।