सुपारी की रकम नहीं मिली तो पुलिस के पास पहुंचा हत्यारा, मरवाने वालों के खिलाफ सबूत सौंपे
महिला अधिवक्ता की सुपारी लेकर कत्ल करने वाले एक हत्यारे ने गुरुवार को एकाएक एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सनसनी फैला दी। हत्यारा बोला कि उसे महिला अधिवक्ता की 20 लाख रुपये में सुपारी मिली थी।
महिला अधिवक्ता की सुपारी लेकर कत्ल करने वाले एक हत्यारे ने गुरुवार को एकाएक एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सनसनी फैला दी। हत्यारा बोला कि उसे महिला अधिवक्ता की 20 लाख रुपये में सुपारी मिली थी। यह सुपारी किसी और ने नहीं बल्कि महिला अधिवक्ता के ससुरालियों ने दी थी। तय हुआ था कि जब वह जमानत पर बाहर आएगा तो रकम उसे मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब वह पश्चाताप करना चाहता है ताकि हत्या की साजिश रचने वालों को उनके किए की सजा मिले।
कॉल, फुटेज भी सौंपी
सुपारी किलर नीरज शर्मा ने सुनवाई कर रही सीओ दौराला शुचिता सिंह को अपनी व महिला अधिवक्ता के ससुरालियों के बीच हुई डील से जुड़ी रिकार्डिंग सुनाई। उस दौरान फोन पर हुई बातचीत का रिकॉर्ड भी दिखाया। साथ ही महिला के ससुराल पक्ष की एक फुटेज भी दी, जिसमें वह नीरज की दुकान पर आते दिख रहे हैं। हत्यारा बोला कि ससुरालवाले डॉ. अंजलि गर्ग से बहुत परेशान थे।
यह था पूरा मामला
टीपीनगर थानाक्षेत्र के उमेश विहार निवासी अधिवक्ता डॉ. अंजलि गर्ग की 7 जून 2023 की सुबह 6:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह रोज की तरह दूध लेकर लौटी थी। हत्या से पहले डॉ. अंजलि गर्ग कई बार उच्चाधिकारियों से मिली थी और उसने खुद की हत्या होने का अंदेशा जताया था। साथ ही ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस प्रकरण ने पुलिस की जमकर किरकिरी कराई थी। आनन फानन में पुलिस ने डॉ. अंजलि गर्ग के सास, ससुर व पति को गिरफ्तार कर लिया। बाद में यशपाल, सुरेश भाटी, नीरज शर्मा और अनुज को हत्यारोपी दर्शाकर जेल भेजा और ससुराल पक्ष को क्लीन चिट दे दी।
20 लाख, 5 दुकान में दी सुपारी
गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे हत्यारोपी नीरज शर्मा ने कहा कि वह जेल से जमानत पर बाहर आया है। उसने ही सुपारी लेकर डॉ. अंजलि की हत्या की थी। 20 लाख रुपये व 5 दुकानों में ससुराल पक्ष ने सुपारी दी थी। 4 जून से 6 जून 2023 तक रेकी कर 7 जून की सुबह हत्या की।
एएसपी करेंगे जांच
सीओ शुचिता सिंह ने बताया कि सुपारी किलर नीरज शर्मा ने टीपीनगर के डॉ. अंजलि गर्ग हत्याकांड को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। मामला एएसपी ब्रह्मपुरी को जांच के लिए दे दिया गया है। नीरज शर्मा को समस्त साक्ष्य उन्हें सौंपने के लिए बोला गया है।
सुपारी देने वाले की कर दी हत्या
पिछले एक माह की बात करें तो यह दूसरा ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें सुपारी देने वाले की मुसीबत बढ़ाने का काम किया है। इससे पहले 16 अक्तूबर को बड़ौत के छपरौली चुंगी पर किदवई नगर निवासी इमरान की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के खुलासे की मानें तो इमरान ने बुढेड़ा निवासी रिहान, दिलदार व शाकिब को प्रेमिका के पति के कत्ल की सुपारी दी थी। कत्ल से पहले पांच लाख रुपये एडवांस देना तय हुआ। एडवांस नहीं मिला तो सुपारी किलर ने इमरान की ही हत्या कर दी।