Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut baghpat husband got wife and daughter shot paid money to criminals with help of tantrik

सुपारी देकर पत्नी पर चलवाई गोली, तांत्रिक के कहने पर रची थी साजिश

  • मेरठ के दाहा-बरनावा मार्ग पर गाजियाबाद के निस्तौली गांव निवासी महिला नीतू और उसकी बेटी अधीरा पर गोली उसके पति ने शूटरों को पांच लाख रुपये की सुपारी देकर चलवाई थी। घटना को अंजाम देने वाले दो शूटर शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, बागपत/दाहाSat, 22 Feb 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
सुपारी देकर पत्नी पर चलवाई गोली, तांत्रिक के कहने पर रची थी साजिश

मेरठ के दाहा-बरनावा मार्ग पर गाजियाबाद के निस्तौली गांव निवासी महिला नीतू और उसकी बेटी अधीरा पर गोली उसके पति ने शूटरों को पांच लाख रुपये की सुपारी देकर चलवाई थी। घटना को अंजाम देने वाले दो शूटर शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी पति, तांत्रिक पूर्व प्रधान समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया।

गाजियाबाद जिले के निस्तौली गांव का गौरव अपनी पत्नी नीतू और बच्चों के साथ मुजफ्फरनगर के बिटावदा गांव स्थित ससुराल में साले के शादी समारोह में शामिल होने आया था। गत नौ फरवरी की रात में वापस लौटते समय दाहा-बरनावा तिराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने नीतू पर गोली चला दी। गोली लगने से नीतू और उसकी पुत्री अधीरा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल नीतू के पति गौरव ने साइड लगने पर हुए विवाद में गोली मारने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें:संभल में हिंसा के पीछे सुनियोजित साजिश, 'सांसद संभल' व्हाट्सएप ग्रुप से खुलासा

एसपी अर्पित विजयवर्गीय और एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात मुठभेड़ में गोली मारने वाले शूटर देवेंद्र निवासी जसनावली जिला बुलंदशहर, सोनू निवासी मेहमदपुर जिला बुलंदशहर घायल हो गए। इसके बाद गौरव निवासी निस्तौली, कैलाश सिंह निवासी भटौला जिला बुलंदशहर, पंकज निवासी भिंड मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गौरव ने बताया कि उसका पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसी बात को लेकर तांत्रिक कैलाश निवासी भटौला के साथ मिलकर पत्नी नीतू की हत्या की साजिश रची।

खबर की फोटो भेजते हुए बोला काम नहीं हुआ

एसपी ने आरोपी पति से हुई पूछताछ के बाद बताया कि गोली नीतू की नाक पर लगते हुए बेटी अधीरा को जा लगी। उसका दिल्ली के अस्पताल में उपचार कराया गया। घटना के अगले दिन गौरव ने तांत्रिक को व्हाट्सएप पर अखबारों में छपी खबर की कटिंग भेजी।

तांत्रिक ने ही मुहैय्या कराए शूटर

एसपी ने बताया कि टीलामोड पर भवन निर्माण सामग्री विक्रेता गौरव ने बताया कि बहन के बीमार रहने पर नौकरानी के कहने पर वह तांत्रिक के पास गया था। इसके बाद पत्नी की हत्या कराने के लिए तांत्रिक कैलाश सिंह से संपर्क किया। तांत्रिक ने शूटर मुहैय्या कराए और पांच लाख रुपये में सौदा भी तय कराया। जिसके बाद शूटरों ने असलाह समेत अन्य सामान खरीदा। बताया कि बाकी साढ़े चार लाख रुपये काम होने के बाद देना तय हुआ था।

बायवाला पर किया पति ने शूटरों को इशारा

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि घटना के बाद खुद को बचाने के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी। गत सात फरवरी को गौरव ने शूटरों को वापस लौटने के पूरे रूट की जानकारी दी। गत नौ फरवरी की रात में बाइक पर शूटर देवेंद्र और सौरभ, जबकि किराये की कार में चालक पंकज और शूटर सोनू बैठे हुए थे। बताया कि जैसे ही दंपत्ति बायवाला के पास पहुंचे, तो महिला के पति ने उन्हें इशारा कर दिया। जिसके बाद वे उनके पीछे-पीछे चल दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें