यूपी में बढ़ी मेडिकल पीजी की 353 सीटें, सरकारी अस्पताल-मेडिकल कॉलेजों को मिलेंगे विशेषज्ञ डॉक्टर
- यूपी में मेडिकल पीजी की 353 सीटें बढ़ी हैं। जिम्स ग्रेटर नोएडा में सर्वाधिक 56, कन्नौज में 52 और कानपुर में 33 पीजी सीटों में इस साल बढ़ोत्तरी हुई है। दर्जनभर से अधिक विधाओं में पीजी सीटें बढ़ने से स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में फायदा होगा और विशेषज्ञ डॉक्टर मिल सकेंगे।
उत्तर प्रदेश में बीते एक साल में मेडिकल पीजी की 353 सीटों का इजाफा हुआ है। इसमें सर्वाधिक 56 सीटें जिम्स ग्रेटर नोएडा में बढ़ी हैं जबकि कन्नौज मेडिकल कॉलेज में 52 सीटें बढ़ी हैं। कम्युनिटी मेडिसिन, माइक्रोबायलॉजी, ऑब्स एंड गायनी सहित करीब डेढ़ दर्जन विधाओं में यह सीटें बढ़ी हैं। आगामी समय में इस सीट वृद्धि का फायदा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा दोनों क्षेत्रों में होगा। सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को विशेषज्ञ चिकित्सक मिल सकेंगे।
प्रदेश में सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही मेडिकल की यूजी और पीजी सीटों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इससे प्रदेश में नये तैयार होने वाले डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ रही है। खासतौर से पीजी सीटें बढ़ने से विशेषज्ञ चिकित्सक मिलने में आसानी रहेगी। वर्ष 2024 इस मामले में खास रहा। इस साल में प्रदेश में कुल 353 पीजी सीटों की बढ़ोत्तरी हुई है।
यह सीटें अयोध्या, बहराइच, बस्ती, देवरिया, फिरोजाबाद, जौनपुर, शाहजहांपुर के राज्य स्वशासी मेडिकल कॉलेज, जिम्स ग्रेटर नोएडा, अंबेडकर नगर, बदायूं, आजमगढ़, बांदा, जालौन, कन्नौज, कानपुर, झांसी, प्रयागराज के सरकारी मेडिकल कॉलेजों, पीजीआईसीएच नोएडा, सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान और एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में बढ़ी हैं।
इन विधाओं में बढ़ी सीटें
एमडी बायोकेमिस्ट्री, एमडी कम्युनिटी मेडिसिन, एमडी जनरल मेडिसिन, एमडी पैथालॉजी, एमडी फार्माकॉलोजी, एमडी साइकॉलॉजी, एमडी फिजियोलॉजी, एमएस एनाटॉमी, एमडी बायोकेमिस्ट्री, एमडी फोरेंसिक मेडिसिन, एमएस ऑथोपेडिक्स, एमडी माइक्रोबायलॉजी, एमडी एनेस्थीशिया, एमडी पीडियाट्रिक्स, एमएस ईएनटी, एमएस जनरल सर्जरी, एमएस ऑब्स एंड गायनी, एमडी मेडिसिन, एमएस ऑप्थेलमोलॉजी।
प्रदेश में 2024 पीजी सीटों की स्थिति
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटें-1906
प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटें-2104
कुल-4010 सीटें