Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mathura Shri Krishna Janmabhoomi Idgah Case Muslim Leader offer Compromise gave letter to present brotherhood

श्री कृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह मामले में मुस्लिम नेता ने की समझौते की पेशकश, भाईचारे का पत्र दिया

मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह मामले में मुस्लिम नेता ने समझौते की पेशकश की है। इसके लिए महिला नेता ने श्री कृष्ण जन्मस्थान के गेट पर जाकर भाईचारे का पत्र दिया है। इसकी जानकारी श्री कृष्ण जन्मस्थान संघर्ष मुक्ति न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने दी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मथुराWed, 7 Aug 2024 04:49 AM
share Share

यूपी में मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह मामले में श्री कृष्ण जन्मस्थान संघर्ष मुक्ति न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने एक बयान में कहा है कि मुस्लिम समाज की महिला नेता ने इस मसले पर समझौते की पेशकश की है। दिनेश शर्मा ने कहा है कि रूबी खान ने उनको भाईचारे का एक पत्र श्रीकृष्ण जन्म स्थान के गेट नंबर-1 पर देते हुए कहा कि इस मामले में कोर्ट के बाहर समझौता हो और मुस्लिम समाज भगवान श्रीकृष्ण की मंदिर की जमीन खाली कर दे।

अपने को मुस्लिम समाज की राष्ट्रीय नेता कहने वाली रूबी खान जन्मभूमि के गेट नंबर 1 पर आसिफ खान, एवं मुस्लिम समाज के अन्य कुछ लोगों के साथ पहुंचीं और हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा से मुलाकात कर उनको एक पत्र सौंपा। दिनेश शर्मा श्री कृष्ण जन्म स्थान ईदगाह मामले के एक 'पक्षकार भी हैं, उन्होंने कहा कि रूबी खान ने उन्हें भाईचारे का पत्र सौंपते हुए कहा कि देश में एकता कायम रहे। इसके लिए भगवान श्रीकृष्ण अपने मूल गर्भ गृह में विराजमान होने चाहिए। मंदिर तोड़कर जो मस्जिद बनाई गई वह एकता एवं अखंडता में अभिशाप है। इसकी जगह मुस्लिम बहुल क्षेत्र में ईदगाह का निर्माण हो।

ये भी पढ़े:वृंदावन के बांके बिहारी में 6 भक्तों की तबियत बिगड़ी, हरियाली तीज के लिए ये नियम

मुस्लिम नेता रूबी खान ने कहा कि सभी मुकदमे न्यायालय ने स्वीकार कर लिए हैं अब मुस्लिम पक्ष टाल नहीं सकता। अयोध्या की तरह फैसला आने पर मुस्लिम समाज की इज्जत पर बट्टा लगेगा, इसलिए न्यायालय से बाहर फैसला होना चाहिए। इस अवसर पर दिनेश शर्मा ने कहा कि हमने पहले ही मुस्लिम समाज से कहा था यदि आप कोई समझौता करते हैं तो 10 एकड़ भूमि एवं 10 करोड़ रुपए प्रदान करेंगे। मुस्लिम समाज के नेताओं की इस पहल का स्वागत करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख