Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mathura Kosikala four Suffered food poisoning eating Ghewar police arrested one from other community

घेवर ने चार को पहुंचाया अस्पताल, दूसरे समुदाय के युवक को उठा ले गई पुलिस

यूपी में हरियाली तीज के मौके पर एक परिवार घेवर खरीदकर लाया। घेवर खाने से परिवार के चार लोगों की तबियत खराब हो गई जिनमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। परिवार के सदस्य ने दूसरे समुदाय के युवक पर घेवर बेचने का आरोप लगाया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मथुराWed, 7 Aug 2024 11:48 AM
share Share
Follow Us on

यूपी में कोसीकलां नगर की एक कॉलोनी निवासी एक परिवार द्वारा बाजार से खरीदे गये घेवर को खाने से परिवार के चार सदस्यों की तबीयत बिगड़ गयी। स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दो की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटरर रेफर कर दिया। जहां उनका उपचार चल है। पीड़ितों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले मामले की जानकारी खाद्य विभाग को दे दी है।

मंगलवार की प्रातः गोपालवाग निवासी मुरारी शेरगढ़ तिराहे पर स्थित फड़ लगाकर घेवर बेच रहे दूसरे समुदाय के युवक से घेवर खरीदकर ले गया। घर में घेवर खाने से मुरारी की पत्नी, दो बेटों एवं मां की तबीयत बिगड़ गयी। जिन्हें वह इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया। एक पुत्र एवं दादी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। वहीं मां-बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मुरारी ने थाना पहुंच कर फड़ लगाकर घेवर बेच रहे दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ तहरीर दी।

ये भी पढ़ें:बरेली सीरियल किलिंग: 10 महिलाओं के हत्यारे को खोजने को साइको किलर के स्कैच जारी

थाना पुलिस ने मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते तत्काल कार्रवाई करते हुए नामजद युवक को हिरासत में लेकर मामले की जानकारी खाद्य विभाग सहित उपजिलाधिकारी छाता को दे दी है। खबर लिखे जाने तक खाद्य विभाग का कोई भी कर्मी थाने नहीं पहुंचा था। मामले को लेकर जब एफएसओ धर्मेन्द्र से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली है। कोसी जाने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें