बरेली सीरियल किलिंग केस: 10 महिलाओं के हत्यारे को खोजने के लिए साइको किलर के 3 स्कैच जारी
बरेली सीरियल किलिंग केस में पुलिस तेजी से काम कर रही है। अब 10 महिलाओं के हत्यारे को खोजने के लिए साइको किलर के 3 स्कैच जारी किए गए हैं। शाही और शीशगढ़ी इलाकों में महिलाओं की एक ही तरह से हत्या की गई थी। इससे इलाके में दहशत है और पुलिस हत्यारे की तलाश में है।
बरेली के शाही-शीशगढ़ क्षेत्र में साल भर में हुई दस महिलाओं की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं, जिन्हें साइको किलर के तौर पर देखा जा रहा है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इनके बारे में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। सूचना देने के लिए पांच मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। शाही-शीशगढ़ इलाके में पिछले साल पांच जून 2023 से महिलाओं की हत्या होने का सिलसिला शुरू हुआ था।
ये महिलाएं खेत में काम कर रही थीं या फिर खेतों की ओर से होकर लौट रही थीं। इन महिलाओं की उम्र 45-65 आयु वर्ग के बीच थी। हत्या की अंतिम घटना दो जुलाई 2024 को शाही क्षेत्र में हुई थी। पुलिस टीमें इन मामलों के खुलासे को लेकर जुटी हैं। दो जुलाई को हुई हत्या के बाद पुलिस ने लोगों से बातचीत कर तीन संदिग्धों का इनपुट जुटाया और उसके आधार पर स्केच जारी किया है।
जानकारी देने वाले की पहचान रहेगी गोपनीय
शाही- शीशगढ़ क्षेत्र में दस महिलाओं की हत्या की उलझी हुई गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी गठित करने समेत अब तक तमाम प्रयास किए गए। दर्जन भर से ज्यादा टीमें खुलासे को लगाई गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अब तीन संदिग्धों के स्केच से पुलिस को खुलासे की एक नई उम्मीद बंधी है। शाही-शीशगढ़ में महिलाओं की हत्या का मामला विधानसभा और शासन तक जा चुका है।
पूर्व एडीजी पीसी मीना और मौजूदा एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, पूर्व एसएसपी सुशील घुले, मौजूदा एसएसपी अनुराग आर्य समेत जिले के सभी अफसर घटनाओं का निरीक्षण कर चुके हैं। एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी दर्जन भर से ज्यादा टीमो जो गठन कर कई दिन तक वहां डेरा डाले रहे लेकिन अब तक खुलासा नहीं हुआ। अब पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी कर लोगों से उनके बारे में जानकारी मांगी है। जानकारी देने वालों के पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।
इन नंबरों पर दें सूचना
- एसपी साउथ के 9454402429 और 9258256969 नंबर पर।
- सीओ मीरगज के 9454401327, एसओ शाही के 9454403101 और 9258256965 नंबर पर सूचना दे सकते हैं।
पिछल साल जून से अब तक हुई हत्याएं
05 जून 2023: परतापुर निवासी कलावती का शव जंगल में मिला था।
19 जून 2023: गन्ने के खेत में कुल्छा की धानवती का शव पड़ा मिला था।
30 जून 2023: आनंदपुर निवासी प्रेमवती का शव गन्ने के खेत में मिला।
22 जुलाई 2023 : खजुरिया निवासी कुसमा की लाश मिर्च के खेत में मिली।
23 अगस्त 2023: सेवा ज्वालापुर निवासी वीरावती का शव जंगल में मिला।
19 अगस्त 2023: खेउ की गौटिया में पति ने भीमवती की हत्या कर दी।
31 अक्तूबर 2023 : शीशगढ़ के गांव लखीमपुर में 60 वर्षीय महमूदन की हत्या की गई थी।
20 नवंबर 2023: खरसैनी निवासी दुलारो देवी का शव खेत में मिला।
26 नवंबर 2023 : जगदीशपुर की उर्मिला देवी का शव खेत में मिला।
02 जुलाई 2024 : हौसपुर निवासी अनीता देवी का शव बुझिया माइनर के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।