Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mathura Amol Wrestler Brother Shot by Bike riders in Election Rivalry seriously injured

पहलवान के भाई पर हमला, चुनाव की रंजिश में मारी गोली, बाइक सवार फरार

मथुरा के थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव पैगांव में शनिवार शाम अमोल पहलवान के भाई को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। गोली पैर में घुटने के निचले हिस्से में लगी। उसे उपचार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Srishti Chaturvedi हिन्दुस्तान, मथुराSun, 17 Nov 2024 10:27 AM
share Share

मथुरा के थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव पैगांव में शनिवार शाम अमोल पहलवान के भाई को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। गोली पैर में घुटने के निचले हिस्से में लगी। उसे उपचार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि 23 अगस्त को गांव पैगांव में मंदिर पर चल रही पंचायत में पूर्व प्रधान रामवीर की हत्या के आरोपी अमोल पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बताते हैं कि शनिवार शाम अमोल पहलवान का भाई सोहन सिंह गांव में घर की ओर आ रहा था। तभी उस पर फायरिंग कर दी।

पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको तत्काल उपचार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित का आरोप है कि अगस्त में उनके भाई की हत्या की गई थी। इस मामले में उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था। इसी को लेकर जानलेवा हमला हुआ है। सोरन सिंह ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे वह साथी हरिओम की बीमार भैंस देखने के बाद घर की ओर आ रहा था। तभी बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग कर दी।

ये भी पढ़ें:यूपी हॉफ एनकाउंटर: हत्याकांड के आरोपियों पर इनाम घोषित, दो गिरफ्तार

पीड़ित ने बताया कि कुछ हमलावरों को पहचान लिया है। दो हमलावर नकाब पहने हुए थे। सोरन सिंह को गोली लगने की सूचना के बाद काफी पहलवान और परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। घटना को लेकर गांव में तनाव है। पुलिस बल तैनात किया गया है। थानाध्यक्ष शेरगढ़ नीरज भाटी ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

रंजिश का कारण चुनाव
2021 में गांव पैगांव में हुए प्रधान के चुनाव में रामवीर की जीत हुई थी। इसी चुनाव से अमोल पहलवान की रंजिश हो गई। 2022 में रामवीर प्रधान की कोकिलवन की परिक्रमा मार्ग पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अमोल पहलवान जेल गया था। बाद में अमोल पहलवान जनवरी माह में छूट कर जेल से बाहर आया था। तभी 23 अगस्त को अमोल पहलवान की गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

एसएसपी, शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि शनिवार शाम गांव व पैगांव में अमोल पहलवान के भाई के पैर में गोली मारने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें