Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Police Half Encounter in Bareilly two murder Accused arrested after Reward announced

यूपी हॉफ एनकाउंटर: हत्याकांड के आरोपियों पर इनाम घोषित होने के कुछ ही घंटों में दो गिरफ्तार

बरेली में रात में एसएसपी अनुराग आर्य ने पुष्पेंद्र हत्याकांड के छह आरोपियों पर 25- 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया और सुबह तड़के भुता पुलिस ने गजनेरा गांव के पास जंगल में मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 17 Nov 2024 10:15 AM
share Share

बरेली में रात में एसएसपी अनुराग आर्य ने पुष्पेंद्र हत्याकांड के छह आरोपियों पर 25- 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया और सुबह तड़के भुता पुलिस ने गजनेरा गांव के पास जंगल में मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। वहीं, एक सिपाही भी गोली छूकर निकलने से घायल हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। खरदाह के पुष्पेंद्र गंगवार की गांव के हिस्ट्रीशीटर पूरन गंगवार और उसके साथियों से रंजिश थी।

पांच नवंबर को पुष्पेंद्र बाइक से अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे। नवदिया गांव के पास तीन बाइक सवारों ने बीसलपुर रोड पर सरेआम उन्हें घेरकर कर गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुष्पेंद्र की पत्नी संगीता गंगवार ने पूरन गंगवार और उसके 10 अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने हत्या में कई अन्य लोगों के नाम भी शामिल किए। क्योलड़िया के चंदपुर ख्याली राम के गुड्डू उर्फ भीमसेन, गंगेश, अवधेश, सौरभ एवं ब्रजेश उर्फ बिरजू को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

ये भी पढ़ें:कार से चोरी करने जाता खटखट गैंग, मेरठ से आगरा जाकर ऐसे उड़ाए मोबाइल, 3 गिरफ्तार

शनिवार तड़के करीब पौन चार बजे भुता इंस्पेक्टर राजकुमार को सूचना मिली कि पुष्पेंद्र हत्याकांड के आरोपी गजनेरा जंगल में हैं और फरार होने की कोशिश में हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो हत्यारोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में खरदाह निवासी सिपिन और गौरव पैर में गोली लगने से गिर पड़े तो उन्हें गिरफ्तार कर। हत्यारोपियों की गोली से हेड कांस्टेबल देवेंद्र भी घायल हो गया। पुलिस उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया। आरोपियों के कब्जे से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की गई।

पूरन के कहने पर रचा गया था षड्यंत्रपूछताछ के दौरान हत्यारोपी सिपिन और गौरव ने बताया कि पुष्पेंद्र अपने भाई विनोद की हत्या के मामले में सजा कराने के लिए पूरन के साथियों के खिलाफ गवाही दे रहे थे। सजा के डर से पूरन ने हत्या का षडयंत्र रचा। उसके कहने पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

हत्या के चार आरोपी अब भी फरार
इस मामले में शुक्रवार देर रात एसएसपी अनुराग आर्य ने सिपिन, विपिन, गौरव, अर्जुन सिंह, देवेन्द्र निवासी ग्राम मोहम्मदपुर भजा थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत और संतोष निवासी ग्राम चन्दपुर ख्यालीराम थाना क्योलडिया के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। सिपिन और विपिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी चार की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें