पहली पत्नी को धक्के मारकर निकाला, दूसरी पत्नी के सामने खुला राज तो किया ये काम
यूपी के मैनपुरी में पहली शादी की बात छुपाकर युवक ने दूसरी शादी की और दूसरी पत्नी का भी उत्पीड़न शुरू कर दिया। अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपये नहीं दिए गए तो मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया।
यूपी के मैनपुरी में पहली शादी की बात छुपाकर युवक ने दूसरी शादी की और दूसरी पत्नी का भी उत्पीड़न शुरू कर दिया। अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपये नहीं दिए गए तो मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके जाकर भी विवाहिता और उसके माता-पिता के साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला रते निवासी रविंद्र पुत्र कालीचरन ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उन्होंने अपनी पुत्री संध्या की शादी 21 अप्रैल 2024 को रामलीला मैदान निवासी करन के साथ की थी। शादी के बाद पता चला कि करन की पहले भी शादी हो चुकी है और पहली पत्नी को उसने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। जब इसका विरोध किया गया तो ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये की डिमांड करने लगे और उसकी पुत्री संध्या को भी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पुत्री को घर से बाहर निकाल दिया।
पुलिस ने कहा, चल रही जांच, जल्द होगी दोषियों की गिरफ्तारी
पिता ने आरोप लगाया कि 21 अगस्त की रात पुत्री के ससुराल पक्ष के लोग उसके घर आए और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। बचाने आई उसकी पुत्री संध्या तथा पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने घटना की तहरीर पर ससुरालीजन पति करन, स्वसुर सोबरन, भाई अर्जुन, सास रेनू, बहन सुमित्रा, निशा, कुंती, पलक, सोनम सभी निवासीगण रामलीला मैदान कोतवाली मैनपुरी के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों की गिरफ्तारी होगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।