Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow School Third Class Girl Died of heart attack after eating lunch while going back to class

तीसरी कक्षा की छात्रा की दिल का दौरा पड़ने से मौत, लंच करके क्लास जा रही थी बच्ची

लखनऊ के एक स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बच्ची अपनी सहेलियों के साथ लंच करके क्लास की ओर वापस जा रही थी। अचानक वो लड़खड़ाकर गिरी। उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 14 Sep 2024 04:36 AM
share Share

लखनऊ के मॉन्ट फोर्ट स्कूल में शुक्रवार दोपहर लंच कर कक्षा की तरफ जा रही तीसरी की छात्रा लड़खड़ा कर गिर पड़ी। सहेलियों के शोर मचाने पर शिक्षक मदद के लिए दौड़ पड़े। उसे फातिमा हॉस्पिटल ले जाया गया। सूचना पर परिवार वाले पहुंचे और मासूम को चन्दन हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है। विकासनगर सेक्टर-14 निवासी शिखर सेंगर की 10 वर्षीय बेटी मानवी मॉन्ट फोर्ट स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी। उसके साथ ही बड़ी बहन माही भी कक्षा 11 में पढ़ती है। सुबह मानवी और माही स्कूल गई थीं। दोपहर में लंच के बाद मानवी सहेलियों के साथ कॉरीडोर से कक्षा की तरफ जा रही थी। अचानक वह लड़खड़ा कर गिर पड़ी।

मानवी को बेसुध देख सहेलियां मदद के लिए चीखने लगीं। शोर सुनक शिक्षक पहुंचे। मानवी को बेसुध देख स्कूल प्रशासन ने परिवार को सूचना दी और आनन-फानन में उसको फातिमा हॉस्पिटल ले गए। कुछ ही देर में मानवी की मां, रिटायर आईएएस नाना वीपी सिंह भी हॉस्पिटल पहुंच गए। बच्ची को वे लोग चन्दन हॉस्पिटल लेकर चले गए, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मानवी के छोटे नाना डीपी सिंह ने बताया कि डॉक्टर ने दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की बात कही है।

ये भी पढ़े:नर्स को गोली मारने वाला सरफिरा पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

फुटेज में लड़खड़ा कर गिरते दिखी छात्रा
इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम स्कूल गई थी। फुटेज चेक करने पर पता चला कि मानवी सहेलियों के साथ कॉरीडोर से जाते वक्त लड़खड़ा कर गिर पड़ी। इंस्पेक्टर के मुताबिक परिवार वाले छात्रा को लेकर अस्पताल गए थे। मौत होने के बाद परिवार की तरफ से पोस्टमार्टम कराने से मनाकरदियागया।

पहले भी बीमार पड़ी, दिल की समस्या का पता नहीं
छात्रा के छोटे नाना डीपी सिंह के अनुसार मानवी की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हुई थी। इलाज के बाद आराम मिल गया था। मानवी के दिल में दिक्कत है, इसकी जानकारी परिवार को नहीं थी।

पहले भी हुए हादसे
- अलीगंज सीएमएस कक्षा नौ के छात्र की हार्ट अटैक से मौत
- कैंट कार चलाते हुए हार्ट अटैक पड़ने से राजेश की मौत
- विकासनगर जिम में वर्कआउट करते हुए डा. संजीव पाल की गई जान
- त्रिवेणीनगर कृष्णकांत सिंह की हार्ट अटैक से मौत, पिता ने खुद को मारी गोली
- मलिहाबाद वरमाला डालते वक्त दुल्हन की हार्ट अटैक पड़ने से मौत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें