Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow Property Dealer Murdered Throat Slit found with one friend Unconscious

लखनऊ में प्रापर्टी डीलर की हत्या, गला रेतकर सड़क किनारे फेंका, पास ही बेहोश मिला साथी

  • लखनऊ में एक प्रापर्टी डीलर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। किसानपथ पर डलौना गांव के पास सड़क किनारे शव मिला। शव के पास ही चाकू, शराब की बोतल और एक साथी बेहोश मिला। पुलिस ने उसे इलाज के लिए भर्ती करवाया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊThu, 6 March 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में प्रापर्टी डीलर की हत्या, गला रेतकर सड़क किनारे फेंका, पास ही बेहोश मिला साथी

लखनऊ में सड़क किनारे एक शव मिला। शव के पास एक आदमी बेहोश पड़ा मिला। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शव एक प्रॉपर्टी डीलर का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि किसानपथ पर डलौना गांव के सड़क किनारे बुधवार देर रात प्रापर्टी डीलर 27 वर्षीय विनायक साहू की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पास में ही उनका एक साथी अचेतावस्था में पड़ा मिला। इसके अलावा चाकू और शराब की बोतल पड़ी थी। साथी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन किए।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि विनायक साहू के साथी के होश में आने पर कई बाते स्पष्ट होंगी। पुलिस टीम घटनास्थल को जाने वाले मार्गों पर लगे सीसी कैमरे खंगाल रही है। वहीं, विनायक के परिवारीजन को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गुरुवार सुबह डलौना गांव के पास विनायक का शव पड़ा देखकर राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की। वहां एक बाइक, चाकू, शराब की बोतल, ग्लास और नमकीन के पैकेट मिले। पास में विनायक का दोस्त भी अचेतावस्था में पड़ा था।

ये भी पढ़ें:श्मशान में चिता की राख से अवशेष निकाल रहे आवारा कुत्ते, वायरल वीडियो से हड़कंप

हत्या के पीछे प्रापर्टी अथवा रुपयों के विवाद की बात सामने आ रही है। विनायक के परिवारीजनों ने फिलहाल किसी पर आरोप से इंकार किया है। मामलें की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बेहोश मिले शख्स के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। तब तक फॉरेंसिक की टीम साक्ष्य जमा करके उनकी जांच में लगी है। पुलिस ने कहा कि शव के पोस्टमार्टम के बाद अन्य जानकारी भी सामने आएंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें