88 करोड़ की लागत से बनेगी आधुनिक फोरेंसिंक साइंस लैब, सात मंजिला बिल्डिंग के लिए मिली जमीन
88 करोड़ की लागत से बनने वाले अति आधुनिक फोरेंसिंक लैब के निर्माण में तेजी लाने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है। इसके निर्माण का जिम्मा नियोजन विभाग के ईपीसी सेल को दिया गया है।
88 करोड़ की लागत से बनने वाले अति आधुनिक फोरेंसिंक लैब के निर्माण में तेजी लाने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है। इसके निर्माण का जिम्मा नियोजन विभाग के ईपीसी सेल को दिया गया है। डीपीआर और आर्किटेक्चरल डिजाइन डिजाइन को निर्धारित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। यह परिसर बेसमेंट समेत सात मंजिला होगा। यह परिसर यूपी स्टेट फोरेंसिंक इंस्टीटयूट द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन पर बनाया जाएगा।
यह आधुनिक फोरेंसिंक साइंस लैब सरोजनीनगर में रानीपुर रोड के जरिए लखनऊ-कानपुर हाइवे से जोड़ा जाएगा। परिसर की जमीन चारबाग स्टेशन से 20 किमी दूरी पर है। इसमें भूमिगत टैंक, गैस बेस्ड फायर फाइटिंग सिस्टम, डीजी सेट, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, हॉटिकल्चर समेत अन्य काम किए जाएंगे। मुख्यमंत्री भी इस परिसर के निर्माण को लेकर मानीटरिंग कर रहे हैं। वीआरएफ सिस्टम, आईपी बेस्ड ईपीबैक्स सिस्टम, आईपी बेस्ड सीसीटीवी सिस्टम तथा ऑडियो वीजुअल सिस्टम भी परिसर में रहेगा। इस निर्माण कार्य को 18 महीने में पूरा करना होगा।
मास्टर प्लान की तरह होगी डीपीआर
इस परिसर के निर्माण के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाई जाएगी। यह मास्टर प्लान की तरह काम करेगा। इस प्लान में आर्किटेक्चरल डिजाइन, टोपोग्राफी, साइट सर्वे, सब सॉयल सर्वे समेत कई अन्य रिपोर्ट संकलित होगी। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा इस परिसर के निर्माण के लिए आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी बीएचयू और एनआईटी प्रयागराज से भी राय ली जाएगी।