थाने पहुंच युवक बोला- मैंने किया गर्लफ्रेंड का मर्डर, लाश ढूंढने में लगी पुलिस को मिला केवल ये
- प्रेमिका की हत्या का दावा करते हुए एक युवक ने खुद गोमतीनगर कोतवाली पहुंचकर सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि हुसड़िया रेलवे लाइन किनारे शव पड़ा है। आरोपित को साथ में लेकर पुलिस टीम रेलवे लाइन के पास पहुंची।

प्रेमिका की हत्या का दावा करते हुए एक युवक ने खुद गोमतीनगर कोतवाली पहुंचकर सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि हुसड़िया रेलवे लाइन किनारे शव पड़ा है। आरोपित को साथ में लेकर पुलिस टीम रेलवे लाइन के पास पहुंची। काफी तलाशने पर युवती का दुपट्टा मिला, लेकिन शव का पता नहीं चला। आरोपित युवक बार-बार बयान बदलता रहा। युवक के बदलते बयानों से पुलिस चकरघिन्नी बनी रही। पुलिस का कहना है कि उसके हर बयान का सत्यापन कराया जाएगा। लाश की तलाश क लिए कई टीमें भी लगाई गई हैं।
रात में मिली थी, साथ में खाना खाया
इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 10.30 बजे बाराबंकी लखपेड़ा बाग निवासी मजदूर अमन कश्यप (25) कोतवाली आया था। पहरे पर मौजूद सिपाही से अमन ने कहा कि उसने हत्या कर दी है। यह बात सुन कर संतरी हड़बड़ा गया। मजदूर को पकड़ कर इंस्पेक्टर के सामने पेश किया। पूछताछ में अमन ने बताया कि वह हुसड़िया के पास रह कर मजदूरी करता है। शनिवार शाम 6.30 बजे उसे एक युवती मिली। जिसकी उम्र 25 वर्ष के करीब थी। दोनों काफी देर तक बातचीत करते रहे। साथ में खाना खाया। फिर साथ में ही सो गए। सुबह नींद खुलने पर युवती ने अमन से कहा कि उसे बाराबंकी जाना है।
रेलवे ट्रैक पर पहुंचते ही घोटा गला
अमन के मुताबिक उसके पास रुपये नहीं थे। ऐसे में रेलवे लाइन के रास्ते वह युवती के साथ बाराबंकी जा रहा था। हुसड़िया क्रासिंग से कुछ दूर पहुंचने पर युवती पीछे हो गई। फिर अचानक से अमन का गला दबा दिया। वह छटपटाने लगा। किसी तरह से खुद को छुड़ाया। गुस्से में आकर अमन ने दुपट्टे से युवती का गला घोट दिया। वह तड़पते हुए जमीन पर गिर पड़ी। अमन को लगा की युवती मर गई है। वह डर के कारण भाग निकला।
दुपट्टा पड़ा मिला, युवती का पता नहीं
एसीपी गोमतीनगर विनय कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि अमन को साथ लेकर पुलिस टीम हुसडि़या रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची। रेलवे पटरी के किनारे काफी देर तक छानबीन की गई। इस दौरान एक दुपट्टा पड़ा मिला। युवती का शव कहीं नजर नहीं आया। इंस्पेक्टर के मुताबिक अंदेशा है कि दुपट्टे से गला कसे जाने पर युवती बेसुध हो गई थी। जिसे मृत समझ कर अमन भाग निकला। इंस्पेक्टर के मुताबिक हो सकता है युवती को कुछ देर बाद होश आया हो वह खुद ही उठ कर चली गई। ऐसी आशंका है। फिर भी पुलिस छानबीन कर रही है।
कभी नेहा तो कभी जाह्नवी बताया
पुलिस के सामने अमन ने युवती से पहली बार मुलाकात होने की बात कही। मजदूर के मुताबिक युवती का नाम नेहा है। कुछ देर बाद अमन ने युवती का नाम जाह्नवी बताया। विरोधाभास के चलते पुलिस आरोपित मजदूर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।