KGMU स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने मेधावियों को किया सम्मानित, कहा- सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें
लखनऊ के केजीएमयू का 120वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह के मुख्य अतिथि रहे। मुख्यमंत्री के हाथों से केजीएमयू के मेधावियों को सम्मान मिला।
लखनऊ के केजीएमयू का 120वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह के मुख्य अतिथि रहे। मुख्यमंत्री के हाथों से केजीएमयू के मेधावियों को सम्मान मिला। स्थापना दिवस समारोह में छात्राओं का जलवा रहा। करीब 80.31 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है। 19.69 फीसदी मेडल पर छात्रों ने बाजी मारी है। अटल बिहारी वाजपेई सांइटिफिक कन्वेंशन सेंटर केजीएमयू के 120 वें स्थापना दिवस समारोह का साक्षी बना। मुख्यमंत्री के हाथों मेधावी सोने और चांदी मेडल से नवाजे गए।
सीएम योगी ने इस मौके पर छात्रों से बात कीं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सेंटर फॉर एक्सीलेंस विभाग का पैसा खर्च नहीं हो पाता। 31 मार्च तक स्वीकृत पैसा न खर्च न कर पाने वाले विभाग का पैसा वापस ले लें। अगले साल फिर आवंटन हो। यहां पर डाटा सेंटर की स्थापना होगी। इसके लिए आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर काम करना होगा।
सीएम ने कहा कि मरीजों की स्क्रीनिंग कैसे करें? वर्चुअल आईसीयू, टेलीमेडिसिन कैसे कर सकते हैं? आप लोग इस पर भी सोचें। उपचार के लिए पैसे की कमी नहीं है। समस्या पैसा नहीं है। खराब दिनचर्या से भी मरीजों की भीड़ रही है। दूसरा बीमारी स्मार्ट फोन बन गई है। इसके लिए मानसिक रोग विभाग का विस्तार किया जाना है।
कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कुल 66 मेधावियों को मेडल से नवाजा गया है। इसमें 53 छात्राओं ने मेडल पर कब्जा जमाया है। जबकि 13 छात्र मेडल जीतने में कामयाब रहे हैं। 63 गोल्ड में 34 एमबीबीएस छात्रों ने जीते। जबकि 29 बीडीएस छात्रों ने। 44 सिलवर मेडल हैं। इसमें 19 एमबीबीएस व 25 बीडीएस छात्र- छात्राओं को सिलवर मेडल मिला। 12 ब्राउंस मेडल हैं। छह एमबीबीएस व छह बीडीएस छात्रों को मेडल मिला। इसके अलावा चार बुक प्राइस, चार कैश प्राइस, दो जानवी दत्त मेडल शामिल हैं। तीन स्पोर्ट कोटे के मेडल हैं।