Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़dead bodies of the mother and three innocent children found hanging pratapgarh suicide case

दरवाजा टूटते ही अंदर का नजारा देख गांववाले रह गए सन्‍न, फंदे से लटकते मिले मां और तीन मासूमों के शव

  • माना जा रहा है कि घरेलू कलह से दु:खी होकर महिला ने पहले तीनों बच्‍चों को फंदे से लटकाकर मार डाला फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। एक साथ एक ही परिवार में चार मौतों से जिले में हड़कंप मच गया है। गांव में मातम पसरा है। महिला के पति का कहीं पता नहीं चल रहा है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 01:10 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के प्रतापगढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर मिल रही है। यहां एक मां और उसके तीन मासूम बच्‍चों के शव कमरे में फंदे से लटकते मिले हैं। माना जा रहा है कि घरेलू कलह से दु:खी होकर महिला ने पहले तीनों बच्‍चों को फंदे से लटकाकर मार डाला फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। एक साथ एक ही परिवार में चार मौतों से जिले में हड़कंप मच गया है। गांव में मातम पसरा है। घटना के बाद से महिला के पति का कहीं पता नहीं चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के कोतवाली देहात क्षेत्र में यह घटना हुई है। भदोही गांव का रहने वाला संदीप कुमार गौतम मजदूरी करता है। संदीप की 23 वर्षीय पत्‍नी राजेश्‍वरी उर्फ कोमल थी। गांववालों का कहना है कि संदीप को नशा करने की आदत थी। नशे में उसने शुक्रवार की शाम अपनी पत्‍नी से खूब झगड़ा किया था। विवाद के बाद परिवार में सभी लोग भोजन करके सो गए। गांववालों के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे तक जब कोमल का कमरा नहीं खुला और घर से कोई बाहर नहीं आया तो आसपास के लोगों को शक हुआ। उन्‍होंने जाकर चेक किया तो कमरा अंदर से बंद मिला। देर सुबह तक कमरा नहीं खुलने की सूचना पर गांववाले वहां जुट गए। सुबह नौ बजे के करीब उन्‍होंने दरवाजा तोड़ दिया।

दरवाजा टूटते ही लोग अंदर का नज़ारा देखकर सन्‍न रह गए। अंदर कमरे में कोमल और उसका बेटा रौनक साड़ी के एक फंदे से लटकते मिले जबकि देनों बेटियां उजाला और लक्ष्‍मी दूसरे फंदे से लटकते मिलीं। पति का घर में कहीं पता नहीं चला। गांववालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने कहा है कि प्रथमदृष्टया यह गृह कलह में खुदकुशी का मामला लग रहा है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

एक साथ हुआ था तीनों बच्‍चों का जन्‍म

राजेश्‍वरी के तीनों बच्‍चों का जन्‍म एक साथ हुआ था। तीनों की उम्र डेढ़ साल थी। राजेश्‍वरी और तीनों बच्‍चों की इस तरह हुई मौत से गांववाले हैरान हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें