Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow Girl Jumped off Fifth floor of apartment building commit suicide in depression

डिप्रेशन में आ कर की आतमहत्या! लखनऊ में बिल्डिंग के पांचवे माले से कूदी लड़की, मौत

  • यूपी की राजधानी लखनऊ में अयोध्या रोड पर बीबीडी इलाके में सिल्वर लाइन अपार्टमेंट के पांचवें तल की बॉलकनी से गुरुवार देर रात करीब 12 बजे 26 वर्षीय मोहिनी ने छलांग लगा दी। परिवारीजन पुलिस की मदद से लड़की को आनन-फानन में लोहिया अस्पताल ले गए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊFri, 7 March 2025 07:10 AM
share Share
Follow Us on
डिप्रेशन में आ कर की आतमहत्या! लखनऊ में बिल्डिंग के पांचवे माले से कूदी लड़की, मौत

यूपी की राजधानी लखनऊ में अयोध्या रोड पर बीबीडी इलाके में सिल्वर लाइन अपार्टमेंट के पांचवें तल की बॉलकनी से गुरुवार देर रात करीब 12 बजे 26 वर्षीय मोहिनी ने छलांग लगा दी। परिवारीजन पुलिस की मदद से लड़की को आनन-फानन में लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह ने बताया कि मोहिनी डिप्रेशन में थी। उसके पिता की मौत हो चुकी है। मां-बहन के साथ फ्लैट में रहती थी।

जानकारी दी जा रही है कि अयोध्या रोड पर बीबीडी इलाके में सिल्वर लाइन अपार्टमेंट में मां और बहन के साथ रहने वाली मोहिनी ने अपनी बिल्डिंग के पांचवे तल की बालकनी से गुरुवार देर रात करीब 12 बजे छलांग लगा दी। परिवार और पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो परिवारीजन पुलिस की मदद से ही मोहिनी को लोहिया लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:बब्बर खालसा के आतंकी लजर का पंजाब में बड़ा नेटवर्क, UP DGP ने किया एक और खुलासा

इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें बिल्डिंग से एक युवती के कूदने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार ने बताया कि मोहिनी डिप्रेशन में थी। उसके पिता की मौत हो चुकी थी। अपनी मां और बहन के साथ फ्लैट में रहती थी। उसका इलाज भी चल रहा था। पांचवे तल से उसने छलांग लगा दी। उसे गंभीर हालात में लोहिया ले जाया गया। जहां, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले की जांच भी शुरू की गई है। पुलिस बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। आत्महत्या के सही कारणों की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मोहिनी के कमरे की तलाशी कर रही है। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें