Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After questioning Lajar UP DGP revealed that attempts are being made to carry out terrorist incidents through network

बब्बर खालसा के आतंकी लजर का पंजाब में बड़ा नेटवर्क, यूपी डीजीपी ने किया एक और खुलासा

  • आतंकी लजर मसीह से पूछताछ के बाद यूपी डीजीपी ने एक और खुलासा किया है। डीजीपी ने बताया कि पंजाब में ड्रग्स और वसूली का बड़ा अपराधिक नेटवर्क खड़ा हो गया है। इस नेटवर्क से ही आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश हो रही है। पंजाब में लजर के गिरोह के कई लोग हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 06:39 AM
share Share
Follow Us on
बब्बर खालसा के आतंकी लजर का पंजाब में बड़ा नेटवर्क, यूपी डीजीपी ने किया एक और खुलासा

बब्बर खालसा आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य लजर मसीह से कई घंटे की पूछताछ के बाद डीजीपी ने एक और खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में ड्रग्स और वसूली का बड़ा अपराधिक नेटवर्क खड़ा हो गया है। इस नेटवर्क के जरिए ही आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश हो रही है। लजर ने ऐसे कई बिन्दुओं पर एसटीएफ के अफसरों को कई सनसनीखेज जानकारियां दी हैं। इन जानकारियों के आधार पर ही एसटीएफ आगे की पड़ताल कर रही है।डीजीपी ने दावा किया है कि पंजाब में लजर के गिरोह के कई लोग हैं। यह सभी नशे के धंधे में हैं।

लजर ने भी मादक पदार्थों की तस्करी की है और इस समय उसके नेटवर्क से ही कई साथी यही अवैध काम कर रहे हैं। उसके मोबाइल फोन से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। एसटीएफ की साइबर लैब में इस मोबाइल का डाटा देखा जा रहा है। इसका विश्लेषण करने पर मिलने वाले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लजर के खिलाफ कौशाम्बी में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उससे पूछताछ में खालसा इंटरनेशनल के एक बड़े अंतराष्ट्रीय नेटवर्क की जानकारी हुई है। इस बारे में छानबीन की जा रही है।

पाकिस्तान में तीन आईएसआई एजेन्ट के सम्पर्क में था लजर

बब्बर खालसा आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य लजर मसीह पिछले कई सालों से पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी आईएसआई से जुड़ा हुआ है। उसने एसटीएफ अफसरों के सामने कुबूला कि पाकिस्तान में बैठे उसके आका उसे हथियार व बारुद भिजवाते है। पाक से भारत सीमा में आने पर यह हथियार व बारूद उसे ड्रोन के जरिए भिजवाए जाते हैं। इनका इस्तेमाल आतंकी घटना के लिए किया जाता है। पाकिस्तान में आईएसआई के तीन सदस्य उसके लगातार सम्पर्क में थे।

ये भी पढ़ें:बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी यूपी से गिरफ्तार, ISI से था संपर्क में
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में गड़बड़ी की फिराक में था आतंकी लजर, पाकिस्तान से लाया था हथियार

अस्पताल से भागा, एक व्यक्ति को मारी गोली

एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि लजर अवैध हथियार और हेरोईन की तस्करी में जेल गया था। जेल के अंदर गैंगवार में उसे चोट लग गई थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए अमृतसर स्थित गुरु नानकदेव अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही वह पिछले साल 24 सितम्बर को अस्पताल में पुलिस सुरक्षा को धता बताते हुए भाग निकला था। इसके एक महीने बाद 23 अक्तूबर को बब्बर खलासा इंटरनेशनल के जर्मन बेस्ड माडयूल के हेड स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन के कहने पर बटाला में फिरौती के लिए एक व्यक्ति को गोली मारी थी। इसके बाद से वह पानीपत में छिपा रहा था।

लजर सिक्ख नहीं बल्कि ईसाई है

एक और खुलासा यह हुआ कि लजर अमृतसर में रहता है। पर, वह सिक्ख नहीं है। उसके माता-पिता कन्वर्टेड ईसाई है। पहले उसे काफी लोग सिक्ख समझते थे। वह काफी समय से आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। पीलीभीत में एनकाउंटर में मारे गए आतंकी वीरेन्द्र सिंह उर्फ रवि से लजर की कई बार बात हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें