Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Kanpur LPG Gas Tank Hit by Loader on Highway Gas Leaked traffic jam on NH

हाईवे पर एलपीजी गैस के टैंकर में लोडर ने मारी टक्कर, बीच सड़क गैस लीक, फैली दहशत

  • कानपुर में नेशनल हाईवे पर लोडर ने एलपीजी गैस के टैंकर में टक्कर मार दी। गैस लीक होने से इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 12 Jan 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर में भीषण सड़क हादसे के बाद इलाके में दहशत फैल गई। एक लोडर ने गैस के टैंक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से गैस लीक होने लगी। गैस में आग लगने के डर से वहां हड़कंप मच गया। हाईवे पर ही गाड़ियां रुकने लगीं और भीषण जाम भी लग गया। इसके बाद पुलिस, दमकल विभाग और ट्रैफिक विभाग सभी ने मौके पर पहुंचकर मौर्चा समभाला। सतर्कता से नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार चकरपुर मंडी के पास हाईवे पर एक लोडर गैस सिलेंडर लेकर जा रही डीसीएम को टक्कर मारने के बाद आगे जा रहे गैस के टैंकर से जा टकराया। टक्कर के बाद टैंकर के नोजल में छेद हो गया। जिसके बाद टैंकर से गैस लीक होने लगी। हादसे के बाद हाईवे पर हड़कंप मच गया। आग लगने के डर से लोगों ने टैंकर से दूर ही अपनी गाड़ियां रोक दीं। गाड़ियां रुके के कारण वहां भीषण जाम लग गया। इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को भी दी गई।

ये भी पढ़ें:बरेली SSP ऑफिस पर आत्‍मदाह की कोशिश करने वाले गुलफाम की मौत, 12 दिन से था भर्ती

सूचना पर हाईवे की पेट्रोलिंग टीम और सचेंडी पुलिस मौके पर पहुंची हालांकि गैस रिसाव को बंद नहीं कर सकी। इसके बाद इंडियन ऑयल के कर्मचारी पहुंचे और नोजल को ठीक कर टैंकर को किनारे करवाया गया। फिलहाल पुलिस हाईवे पर लगे भीषण जाम को खुलवाने के लिए मशकत कर रही है। चकरपुर से लेकर पनकी तक जाम लगा हुआ है। पुलिस का कहना है कि टैंकर साइड कर दिया गया है। गैस रिसाव से कोई नुकसान नहीं हुआ है। अब केवल जाम खुलवाने की प्रक्रिया जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें