छात्रा का सुराग नहीं, अगवा करने के आरोपी का लटका मिला शव; परिवार ने कहा- लड़की को भी दो फांसी
यूपी के बुलंदशहर में औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव खाजपुर से अगवा हुई बीए की छात्रा के अपहरण के मामले में नामजद आरोपी का शव बुधवार दोपहर मोहल्ला सिप्टनगढ़ी के जंगल में फांसी के फंदे पर पेड़ पर लटका मिला। फॉरेंसिक टीम ने शव को उतारने का प्रयास किया तो परिजनों ने तीन घंटे तक शव उतरने नहीं दिया।

यूपी के बुलंदशहर में औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव खाजपुर से अगवा हुई बीए की छात्रा के अपहरण के मामले में नामजद आरोपी का शव बुधवार दोपहर मोहल्ला सिप्टनगढ़ी के जंगल में फांसी के फंदे पर पेड़ पर लटका मिला। फॉरेंसिक टीम ने शव को उतारने का प्रयास किया तो परिजनों ने तीन घंटे तक शव उतरने नहीं दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बता दें कि एक गांव निवासी बीए की छात्रा का गत दो मई को परीक्षा देने जाते समय अपहरण हो गया था। मामले में परिजनों ने गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जब भी पुलिस उसे गिरफ्तार करने जाती, तब आरोपी घर नहीं मिलता था।
मंगलवार रात थाना पुलिस युवक की तलाश में घर पहुंची थी और बुधवार शाम चार बजे तक बयान देने के लिए थाने आने की परिजनों से बात कही थी। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे अर्जुन (25) वर्ष का शव औरंगाबाद खाजपुर मार्ग स्थित मोहल्ला सिप्टनगढ़ी के जंगल में फांसी के फंदे पर पेड़ पर लटका मिला। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने शव को पेड़ से टीम ने शव को पेड़ से उतारने का प्रयास किया तो परिजन भड़क उठे और उन्होंने शव को उतारने से साफ मना कर दिया। एएसपी रिजुल कुमार और एसडीएम सदर नवीन कुमार, नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत मौके पर पहुंचे। एएसपी ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस जीप के आगे बैठीं महिलाएं
जैसे ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाना चाहा तो महिलाएं भड़क उठीं। महिलाओं ने शव ले जाने वाले वाहन का पीछा किया। असफल रहने पर महिलाएं पुलिस जीप के आगे बैठ गई। ग्रामीणों ने उन्हें वहां से हटाया तो महिलाओं ने गांव के ही मुकेश को पकड़ लिया। पुलिस ने मुकेश को छुड़ाया।
मां ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की
पुलिस और ग्रामीणों के सामने जैसी ही मृतक युवक की मां अन्य महिलाओं के साथ मौके पर पहुंची तो अपने लाल का फांसी पर शव लटका देख वह दंग रह गई। मां ने खुद की चुन्नी से फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। अन्य महिलाओं ने मृतक की मां को बचाया और उन्हें शव से दूर ले गई।
पिता की हालत बिगड़ी, मां बोली छात्रा को भी फांसी दो
करीब साढ़े पांच बजे एएसपी रिजुल कुमार के पहुंचते ही मृतक के पिता रोने लगे। इस दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में पुलिस ने उनको सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया। रोते हुए मां बोली कि जैसे मेरे बेटे को लटकाया गया है वैसे ही छात्रा को भी फांसी पर लटका दो। तभी मुझे इंसाफ नहीं सकेगा।
छात्रा का सुराग नहीं, थाने पर डटे परिजन
दो मई को अगवा हुई बीए की छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। जैसे ही छात्रा के परिजनों को युवक की बॉडी मिलने की जानकारी हुई तो भारी संख्या में अगवा छात्रा के परिजन थाने पर पहुंच गए और छात्रा की बरामदगी की मांग करने लगे। हालांकि पुलिस का कहना है कि छात्रा गांव से ई रिक्शा में जाती हुई औरंगाबाद तक सीसीटीवी में देखी गई है। इसके बाद छात्रा का पता नहीं चल रहा है।
नहर के किनारे लगे पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
गांव पंचोरा नहर के किनारे लगे पेड़ पर युवक का शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। बुधवार को गांव एंचोरा के निकट नहर किनारे लगे पापड़ी के पेड पर ग्रामीण का शव लटका मिला। शव को पेड़ से लटका देख आसपास के गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। कुछ देर बाद पता लगा कि शव 40 वर्षीय सतेंद्र पुत्र मोरध्वज निवासी गांव जलालपुर कोतवाली डिबाई का है। उसके परिजनों ने बताया है कि कई कई दिन के लिए गायब हो जाता था। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।