Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Jalaun Mini School Bus Accident after Loosing Control in High speed overturned in Khanti 26 Students Injured

तेज रफ्तार मिनी स्कूल बस का नियंत्रिण बिगड़ा, खंती में पलटी, 26 बच्चे घायल

जालौन में एक तेज रफ्तार मिनी स्कूल बस खंती में पलट गई। हादसे में 26 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को राहगीरों ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। 8 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। मिनी बस में हादसे के समय 30 बच्चे बैठे थे।

तेज रफ्तार मिनी स्कूल बस का नियंत्रिण बिगड़ा, खंती में पलटी, 26 बच्चे घायल
Srishti Kunj हिन्दुस्तान, जालौनFri, 9 Aug 2024 06:28 AM
हमें फॉलो करें

यूपी में जालौन के थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव के पास शुक्रवार सुबह स्कूली छात्रों को लेकर आ रही मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा पलटी। इस हादसे में बस में सवार लगभग दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए और हादसे के बाद चीख पुकार मच गई जिसे सुनकर वहां से गुजरने वाले राहगीर मौके पर पहुंचे जिन्होंने घटना को देखते हुए पुलिस को सूचना दी साथ ही बस में फंसे बच्चो को बाहर निकाला।

जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने एंबुलेंस की मदद से सभी बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा में भर्ती कराया, जहां नाजुक हालत होने पर चिकित्सक द्वारा आठ बच्चों को उरई के लिए रेफर कर दिया। कस्बा कदौरा में संचालित डिफोडिल विद्यालय की एक मिनी बस भेड़ी तथा बड़ागांव क्षेत्र से लगभग दो दर्जन स्कूली बच्चों को लेकर कदौरा के लिए शुक्रवार सुबह आ रही थी। जैसे ही मिनी बस बड़ागांव के आगे पुलिया के पास पहुंची तभी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा पलटी जिससे उसमें सवार लगभग दो दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए और उनकी चीख पुकार मच गई। इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे को वहां से निकलने वाली राहगीरों ने देखा तो वह मौके पर पहुंचे और मिनी बस में फंसे सभी बच्चों को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने एंबुलेंस की मदद से सभी बच्चों को इलाज के लिए कदौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है, जिसमें आठ बच्चो की हालत नाजुक होने पर उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों की परिजन भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में कालपी के क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी ने बताया कि मिनी बस में लगभग दो दर्जन बच्चे बैठे हुए थे जिसमें कुछ की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया बाकी की हालत सामान्य है। चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें