Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP India Pakistan Tension UP Moradabad Bareilly Haridwar Jan Shatabdi Cancel 4 trains Effected

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यूपी से हरिद्वार जनशताब्दी रद, 4 ट्रेनें प्रभावित, देखें लिस्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच चली आ रही तनातनी का रेल यातायात पर असर पड़ा है। भारत-पाकिस्तान के बिगड़े हालातों के चलते रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में फेरबदल किया है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई ट्रेनों को रद और शार्ट टर्मिनेट किया है।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीSun, 11 May 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यूपी से हरिद्वार जनशताब्दी रद, 4 ट्रेनें प्रभावित, देखें लिस्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच चली आ रही तनातनी का रेल यातायात पर असर पड़ा है। भारत-पाकिस्तान के बिगड़े हालातों के चलते रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में फेरबदल किया है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई ट्रेनों को रद और शार्ट टर्मिनेट किया है। अमृतसर, पंजाब, जम्मू, पठानकोट आदि जगह बार्डर के सटे इलाके में बममारी और फायरिंग के चलते ब्लैक आउट भी है। हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्स. को रद किया गया है। दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को चार दिनों के लिए शार्ट टर्मिनेट किया गया है।

6 मई की रात से देश में हालात बिगड़े हुए हैं। इसके चलते रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अमृतसर, जम्मू की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद और शार्ट टर्मिनेट कर दिया। हरिद्वार अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद किया है। जबकि दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को चार दिनों के लिए शार्ट टर्मिनेट किया गया है। बदलाव का असर बरेली, मुरादाबाद मंडल और मुख्यालय से गुजरने वाली चार ट्रेनों पर पड़ा है। बरेली- मुरादाबाद रेल मार्ग की नौ ट्रेनों प्रभावित रहेंगी।

ये भी पढ़ें:खुद को CM का OSD बता पुलिस इंस्पेक्टर से ठग लिए 8 लाख, रकम वापस मांगने पर धमकाया

हरिद्वार-अमृतसर के बीच चलने वाली जनशताब्दी (12053-12054) ट्रेन का संचालन रद रहा। जननायक एक्सप्रेस (15211-15212) ट्रेन शार्ट चलेगी। (15211) जननायक एक्सप्रेस 9 से 12 मई को (15212) जननायक एक्सप्रेस 11 से 14 मई तक सहारनपुर तक ही चलाया जाएगा। सहारनपुर से अमृतसर तक रद्द रहेगी। 12204 अमृतसर से देरी से चलेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि हरिद्वार-अमृतसर के बीच चलने वाली जनशताब्दी (12053-54) ट्रेन भी दस मई यानी रद रही। जबकि जननायक एक्सप्रेस-15211-12 को बीच रास्ते में स्थगित किया है।

लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस बहाल की

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर ने 15016 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 13 मई और 15015 अमृतसर- लालकुआं एक्सप्रेस का 14 मई का निरस्तीकरण रद्द कर दिया गया है। 12208 जम्मू तवी-काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी 11 मई तथा 12207 काठगोदाम - जम्मूतवी एक्सप्रेस गाड़ी को 13 मई संचालित की जाएगी। यह दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर ही संचालित होंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें