सामूहिक विवाह में फेरे लेने के बाद दुल्हन लाने की थी तैयारी, बारात से एक दिन पहले दुल्हे की मौत
शादी से एक दिन पहले हाथरस के दूल्हे की हार्टअटैक से मौत के मामले में नया तथ्य सामने आया है। 16 नवंबर को शिवम और मोहिनी ने आगरा में नगर निगम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में फेरे लिए थे। इसके बाद दोनों के परिवार वाले धूमधाम से विवाह करना चाहते थे।
शादी से एक दिन पहले हाथरस के दूल्हे की हार्टअटैक से मौत के मामले में नया तथ्य सामने आया है। 16 नवंबर को शिवम और मोहिनी ने आगरा में नगर निगम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में फेरे लिए थे। इसके बाद दोनों के परिवार वाले धूमधाम से विवाह करना चाहते थे। इसलिए 18 नवंबर को बारात लेकर आगरा जाना था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था शादी से एक दिन पहले हार्टअटैक से शिवम की मौत हो गई।
गांव भोजपुर निवासी मृतक के भाई रचित व परिवार के लोगों ने बताया कि आगरा में 16 नंवबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नगर निगम द्वारा चयनित जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कराया गया था जहां भोजपुर निवासी 22 वर्षीय शिवम पुत्र स्व. साहब सिंह की शादी आगरा के टेढ़ी बगिया निवासी बनी सिंह की बेटी मोहिनी के साथ हुई थी। हालांकि परिजन दुल्हन को विदा कराके घर लेकर नहीं आए थे। वह 18 नंवबर को धूमधाम से बारात ले जाकर दुल्हन को विदा कराकर लाना चाह रहे थे।
शादी से एक दिन पहले 17 नवंबर को भात का कार्यक्रम चल रहा था। भात के बाद शिवम अपने मामा के पास जाकर बैठ गया। यहीं पर उसकी अचानक से हालत बिगड़ी और फिर उसकी मौत हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मेहंदी छूटने से पहले ही उजड़ गया सुहाग
सरकारी योजना के मुताबिक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में विधि विधान के साथ मोहनी का विवाह शिवम के साथ हो चुका था। वो बात अलग है कि दोनों परिवार के लोग पूरे उत्साह के साथ शादी का जश्न मनाना चाहते थे। यही वजह रही कि सामूहिक विवाह में शादी होने के बाद मोहनी की विदाई नहीं की गई। इसलिए विवाह समारोह में सात भेरे लेने के बाद वह अपने घर यानी मायके चली गई। उसके दरवाजे पर 18 नवंबर को बारात आना प्रस्तावित था। मायके वालों ने भी बारातियों की खातिरदारी की पूरी तैयारी कर रखी थी। मगर बारात जाने से एक पहले ही शिवम की मौत से उसका सुहाग उजड़ गया। उसके हाथों की मेहंदी नहीं छूटी है।
युवक की मौत के बाद भाई ने शादी का प्रस्ताव ठुकराया
शादी से पहले शिवम की मौत होने के बाद उसकी ससुराल के लोग गांव भोजपुर आए। इस दौरान लड़की के पिता ने मृतक शिवम के छोटे भाई के सामने अपनी बेटी से शादी करने का प्रस्ताव रखा। इस पर उसने शादी करने से इनकार कर दिया। मृतक के भाई रचित ने बताया कि उसके भाई की शादी तो सामूहिक विवाह समारोह में हो गई थी, लेकिन दुल्हन की विदाई से एक दिन पहले शिवम की हार्टअटैक से मौत हो गई।
सोमवार को टेढ़ी बगिया निवासी बनी सिंह अपने परिवार के लोगों के साथ गांव भोजपुर पहुंचे। उन्होंने शिवम की मौत पर शोक करने के बाद उसके छोटे भाई चित के सामने बेटी से शादी करने का प्रस्ताव रखा तो रचित ने उनके इस प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर पूछे गए एक सवाल पर रचित ने कहा कि अभी उसकी उम्र 16 साल है। वह शादी नहीं कर सकता है।