Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Groom Missing before wedding found active on whatsapp and facebook family claims

बारात से पांच दिन पहले दूल्हा गायब, व्हाट्सएप और फेसबुक पर है एक्टिव

आगरा में बरात ले जाने से पांच दिन पहले दूल्हा गायब हो गया। तीन दिन से तलाश में जुटे परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। परिजनों ने दूल्हे की गुमशुदगी एत्माद्दौला थाने में दर्ज कराई है। दूल्हे का बुधवार को लगुन टीका और 22 नवंबर को बरात जानी है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराWed, 20 Nov 2024 09:31 AM
share Share
Follow Us on

आगरा में बरात ले जाने से पांच दिन पहले दूल्हा गायब हो गया। तीन दिन से तलाश में जुटे परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। परिजनों ने दूल्हे की गुमशुदगी एत्माद्दौला थाने में दर्ज कराई है। दूल्हे का बुधवार को लगुन टीका और 22 नवंबर को बरात जानी है। मंगलवार को दूल्हे का पता लगा उसकी बरामदगी के लिए एत्माद्दौला थाने पहुंचे। मोती महल, एत्माद्दौला के 27 वर्षीय अमित कुमार की शादी जगदीशपुरा के कलवारी गांव की युवती से तय हुई है। भाई राहुल ने बताया कि अमित का 20 नवंबर को लगुन टीका और 22 नवंबर को बरात जानी है।

अमित 17 नवंबर की शाम चार बजे एक्टिवा से छलेसर में रहने वाले मित्र विकास को अपनी शादी का कार्ड देने गया था। लौटते समय उन्होंने छलेसर में हाईवे स्थित ढाबे के पास एक खोखे से पान मसाला खरीदा था। कई घंटे बाद अमित नहीं लौटे तो परिजनों ने शाम सात बजे मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो मोबादल बंद था।

ये भी पढ़ें:LIVE: सपा प्रत्याशी की पुलिस से झड़प, बथू पर एजेंट नहीं बनने देने का आरोप

छानबीन करने पर अमित छलेसर पर एक ढाबे पर लगे सीसीटीवी में जाते दिखाई दे रहे हैं, परंतु उनका लौटने का फुटेज नहीं है। उनका एक्टिवा भी नहीं मिला है। परिजन मंगलवार को एत्माद्दौला थाने दूल्हे की बरामदगी की गुहार लगाने पहुंचे थे। इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी ने बताया दूल्हे की काल डिटेल निकलवाई है। उसका पता लगा बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

वाट्सएप और फेसबुक पर सक्रिय है दूल्हा
परिजनों ने पुलिस को बताया कि अमित का वाट्सएप मंगलवार सुबह तक चालू था। मैसेज करने पर उसमें ब्लू टिक का निशान आया। वह फेसबुक आइडी पर दोपहर 12 बजे तक सक्रिय थे। गायब होने से पहले अमित की अपनी मंगेतर से भी बात हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें