Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP government will give loan one lakh 60 thousand to these people without guarantee Minister Sanjay Nishad in bareilly

इन लोगों को बिना गारंटी 1.60 लाख का लोन देगी यूपी सरकार, मंत्री संजय निषाद ने दिए KCC बनाने के निर्देश

  • बरेली पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने कहा, केसीसी पर गारंटी के साथ 3 से 3.50 लाख रुपये के लोन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। संजय निषाद ने लीड बैंक मैनेजर को कैंप लगाकर पट्टाधारक मछली पालकों के केसीसी बनाने की निर्देश दिए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, प्रमुख संवाददाताFri, 8 Nov 2024 08:33 PM
share Share

मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में पट्टाधारक मछली पालकों के साथ संवाद किया। उनकी समस्याओं को सुना। अधिकारियों को मछली पालकों की समस्याओं को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। संजय निषाद ने मछली पालकों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कहा, मत्स्य पालक को केसीसी पर बगैर गारंटी के 1.60 लाख का लोन सरकार दे रही है।

मंत्री ने कहा कि केसीसी पर गारंटी के साथ 3 से 3.50 लाख रुपये के लोन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। संजय निषाद ने लीड बैंक मैनेजर को कैंप लगाकर पट्टाधारक मछली पालकों के केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बनाने की निर्देश दिए। केसीसी एक सप्ताह में मुहैया कराने का लक्ष्य दिया। मंत्री ने मछली पालकों से समस्याओं के बारे में जानकारी की। संजय निषाद ने बताया कि पट्टा मिलने के बाद नि:शुल्क बीमा किया जाता है। व्यक्ति की मृत्यु 2.50 से 5 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। चोटिल होने पर 25 हजार रुपये की मदद दी जाती है। मंत्री ने पट्टाधारकों को बीमा का प्रपत्र मुहैया कराने के निर्देश दिए।

मछुआ कल्याण कोष योजना के तहत पांच लाख तक का नि:शुल्क इलाज की सुविधा के बारे में जानकारी दी। मंत्री ने 10 अच्छे मछुआरों को चिह्नित कर दूसरे राज्यों में प्रशिक्षण के लिए भेजने को कहा। मंत्री ने अधिकारियों दो हेक्टेयर से बड़े तालाबों को समितियों को देने को कहा। अर्द्ध विकसित पोखरों की सूची बनाकर विकसित कराने के निर्देश दिए। प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ विश्राम सिंह, एडीएम प्रशासन दिनेश, एसपी सिटी मानुष पारिक, उप निदेशक मत्स्य, जल शक्ति विभाग के अधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सर्किट हाउस में बांटे स्वीकृति पत्र: संजय निषाद ने सर्किट हाउस सभागार में सभी तहसीलो के 46 पट्टाधारकों को स्वीकृति पत्र वितरित किए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें