यूपी में डेढ़ साल बाद 1645 शिक्षिकाओं की होगी पदोन्नति, राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता पद पर भी प्रमोशन
उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 1645 एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) शिक्षिकाओं की प्रवक्ता पद पर पदोन्नति करने की तैयारी है। इससे पहले दिसंबर 2022 में दो विषयों की 59 शिक्षिकाओं की प्रवक्ता पद पर पदोन्नति की गई थी।
उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 1645 एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) शिक्षिकाओं की प्रवक्ता पद पर पदोन्नति करने की तैयारी है। इससे पहले दिसंबर 2022 में दो विषयों की 59 शिक्षिकाओं की प्रवक्ता पद पर पदोन्नति की गई थी। इस बार 20 विषयों की 1645 शिक्षिकाओं को प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है।
पदोन्नति के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक कराने के लिए अनुरोध किया गया है। 2019-20 से 2023-24 सत्र के बीच रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर आयोग की ओर से आपत्ति भेजी गई है। आयोग ने रिक्तियों के घटित होने का कारण व तिथि के विवरण के साथ ही ज्येष्ठता सूची निर्विवादित होने संबंधित प्रमाणपत्र देने को कहा है।
सूची में कार्मिकों का क्रमांक क्रमवार नहीं है और उस संदर्भ में कोई सूचना नहीं नहीं दी गई है। चयन वर्षवार अधियाचित पदों के सापेक्ष दिव्यांगों के लिए आरक्षण चिह्नित नहीं किया गया है। आयोग की ओर से आपत्ति मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उसके निस्तारण में जुटे हुए हैं। आपत्ति निस्तारण के बाद पदोन्नति पर मुहर लगेगी।
क्लास टू में पदोन्नति के लिए मांगी आख्या
राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और राजकीय इंटर कॉलेज में उप प्रधानाचार्य व समकक्ष पदों पर कार्यरत अधिकारियों के क्लास टू में पदोन्नति के लिए गोपनीय आख्या मांगी गई है। ऐसे 159 अधिकारियों की क्लास टू में पदोन्नति की तैयारी है। अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी ने तीन वर्ष की अर्हकारी सेवा पूरी करने वाले अधिकारियों की सूची भेजते हुए गोपनीय आख्या उपलब्ध कराने के निर्देशदिएहैं।