Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़after seven rounds bride robs her husband and in laws robbery gang exposed in prayagraj

सात फेरों के बाद पति और ससुराल वालों को लूट लेती है ये दुल्‍हन, प्रयागराज में लुटेरी गैंग का खुलासा

  • प्रयागराज में नैनी कोतवाली की पुलिस टीम ने लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा किया है। मंदिर में शादी करने के बाद पति और उसके परिजनों को लूटने वाली युवती समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 08:51 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के प्रयागराज में नैनी कोतवाली की पुलिस टीम ने लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा किया है। मंदिर में सात फेरे लेने के बाद पति और उसके परिजनों को लूटने वाली युवती समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर नैनी वैभव सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के रहने वाले अमन सिंह ने शिकायत की थी उनके दूर के परिचित ने शादी के लिए उन्हें नैनी अरैल बुलाया। मंदिर में शादी भी हुई, लेकिन विदाई के दौरान पुराने पुल के पास दुल्हन ने अपने साथियों के साथ अमन और उनके परिजनों को लूट लिया।

इस शिकायत पर पुलिस ने शादी कराने की योजना बनाई और लुटेरी दुल्हन गैंग के सरगना कौशांबी निवासी सुखलाल से संपर्क किया। वह जैसे ही शादी के लिए तैयार हुए और नैनी आए सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वह शादी के जरूरतमंद का पता लगाते और उन्हें पसंद करने के लिए कई लड़कियों का फोटो भेजते। जब सारी बात तय हो जाती तो उन्हें नैनी के अरैल स्थित शूलटंकेश्वर मंदिर बुलाते।

वहां शादी के लिए लड़की, उसके नकली मां-बाप और कुछ रिश्तेदार मौजूद रहते थे। मंदिर में शादी होती। इसके बाद जब दुल्हन को लेकर दूल्हा कार से चलता तो उसे पुराने पुल के पास कुछ लोग रोककर मारपीट करते और दुल्हन को उतार लेते। सारा सामान लूट लेते थे। नैनी पुलिस को पूछताछ में पता चला की मुजफ्फरनगर के रहने वाले अमन कुमार को फोन के जरिए 28 अगस्त को नैनी अरैल स्थित शूलटंकेश्वर मंदिर में शादी करने के लिए बुलाया गया था। शादी के बाद उन्हें लूट लिया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें