Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP government big announcement regarding NCR these people will get 1000 nutrition allowance every week

NCR को लेकर यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को हर सप्ताह मिलेगा 1000 रुपये पोषण भत्ता

  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) वाले जिलों को लेकर यूपी सरकार ने बड ऐलान किया है। इन जिलों के श्रमिकों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पोषण भत्ता दिया जाएगा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSat, 7 Dec 2024 09:04 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) वाले जिलों को लेकर यूपी सरकार ने बड ऐलान किया है। इन जिलों के श्रमिकों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पोषण भत्ता दिया जाएगा। तकरीबन पांच लाख पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को यह धनराशि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण (बीओसीडब्ल्यू) बोर्ड के माध्यम से दी जाएगी। इस पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 18 नवंबर तक पंजीकृत श्रमिकों को यह भत्ता चार सप्ताह का दिया जाएगा, जिसमें से पहले दो सप्ताह के भत्ते की धनराशि श्रमिकों के खातों में भेजे जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।

राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर क्षेत्र के जिलों में पिछले दिनों प्रदूषण चरम पर था। दमघोंटू प्रदूषण के चलते जहां इन जिलों के स्कूलों को बंद कर दिया गया था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियां भी रोक दी गई थीं। ऐसे में निर्माण श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट न हो सो सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को इन श्रमिकों को भत्ता देने के आदेश दिए थे। हाल ही में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष वर्चुअल पेश हुए थे। कोर्ट ने जल्द भत्ता दिए जाने के आदेश दिए थे।

उसके बाद पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को पोषण भत्ता दिए जाने की कवायद तेज हो गई। बीओसीडब्ल्यू बोर्ड के आंकड़ों के हिसाब से 18 नवंबर 2024 तक 4 लाख 88 हजार 246 निर्माण श्रमिक पंजीकृत थे। इन्हीं श्रमिकों को यह धनराशि दी जानी है।

बोर्ड की सचिव ने लिखा पत्र

बीओसीडब्ल्यू बोर्ड की सचिव गजल भारद्वाज ने इस संबंध में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़ और बुलंदशहर के विकास प्राधिकरणों और औद्योगिक विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षों को पत्र लिखा है। उनसे कहा है कि प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में पूर्व से कार्यरत श्रमिकों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण के लिए विशेष कैंप आयोजित कराएं। इन कैंपों के आयोजन के लिए श्रम विभाग का सहयोग लिया जा सकता है।

जिलापंजीकृत श्रमिक
गाजियाबाद46016
गौतमबुद्धनगर15356
बुलंदशहर42189
बागपत24553
मुजफ्फरनगर109924
मेरठ142254
शामली70992
हापुड़36962
अगला लेखऐप पर पढ़ें