Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP government appeals to convert former SP MLA Irfan Solanki 7 year sentence into life imprisonment

इरफान सोलंकी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, यूपी सरकार ने की 7 साल की सजा को उम्रकैद में बदलने की अपील

  • सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यूपी सरकार ने 7 साल की सजा को उम्रकैद में बदलने की अपील की है। इलाहाबाद हाईकोर्ट 24 सितंबर को इरफान सोलंकी की अपीलों पर एक साथ सुनवाई करेगी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 18 Sep 2024 10:02 PM
share Share

कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी को मकान पर कब्जे की कोशिश में आगजनी के मामले में मिली की सजा बढ़ाने की मांग में राज्य सरकार ने अपील की है। अपील में सपा विधायक सहित अन्य आरोपियों को षड्यंत्र के आरोप में बरी करने के आदेश को चुनौती भी दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और इरफान सोलंकी की अपीलों पर एक साथ सुनवाई के लिए साथ सुनवाई के लिए 24 सितंबर की तारीख लगाई है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता एवं न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने दिया है।

कानपुर की विशेष अदालत ने जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी में फातिमा नामक महिला का घर जलाने के मामले में दोषी करार देते हुए गत सात जून को सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत पांच लोगों को सात साल कैद व‌ जुर्माने की सजा सुनाई है। इरफान महाराजगंज जेल में बंद है। स्पेशल कोर्ट ने इसी मामले में षड्यंत्र के आरोप में इरफान सोलंकी को बरी कर दिया है। राज्य सरकार ने अपील में सात साल कैद की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने की मांग की है। राज्य सरकार ने षड्यंत्र के मामले में सोलंकी को बरी करने के आदेश के खिलाफ भी अपील दाखिल की है।

ये भी पढ़ें:जया प्रदा की बढ़ी मुश्किलें, अभद्र टिप्पणी मामले में गैर जमानती वारंट जारी

तीनों अपीलों की एक साथ सुनवाई होगी। हालांकि इससे पहले सोलंकी की अपील पर राज्य सरकार ने जवाबी हलफनामा दाखिल किया और पूर्व विधायक की अपील खारिज करने की मांग की। सोलंकी की अपील में विशेष अदालत कानपुर नगर द्वारा दी गई सात साल कैद व जुर्माने की सजा को रद्द किए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा अंतिम निर्णय तक सजा पर रोक लगाने और जमानत पर रिहा किए जाने की भी मांग की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें