Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Gorakhpur University ABVP National convention begins today program for three days

एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से, गोरखपुर विश्वविद्यालय में तीन दिन होगा कार्यक्रम

एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है। गोरखपुर विश्वविद्यालय में 22 से 24 नवम्बर तक विद्यार्थी परिषद का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। वहीं, एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में मणिपुर हिंसा के विरूद्ध प्रस्ताव पारित किया गया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 22 Nov 2024 06:42 AM
share Share

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ 22 नवम्बर को होगा। भव्य आयोजन को लेकर कार्यकर्ता गुरुवार को भी युद्ध स्तर पर लगे रहे। गोरखपुर में पहली बार आयोजित हो रहे इस अधिवेशन की सभी तैयारियां देर रात पूरी कर ली गईं। गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक हुई। इसमें मणिपुर में हिंसा के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया।

अधिवेशन से पहले हुई राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक के उद्घाटन सत्र में एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुरूप युवाओं का मानस बने इसके लिए भारतीय मूल्यों के आधार पर नेतृत्व आवश्यक है। अभाविप इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में युवा पीढ़ी देश में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में प्रयासरत है।

ये भी पढ़ें:यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द

श्रीधर वेम्बू करेंगे शुभारंभ, 24 को पहुंचेंगे सीएम
शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही आयोजन स्थल पर ध्वजारोहण करेंगे। उसके बाद 10 बजे महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसी दौरान नव निर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र सोलंकी के नाम की औपचारिक घोषणा होगी। पूर्वाह्न 11:45 बजे जोहो कॉरपोरेशन के फाउंडर व सीईओ श्रीधर वेम्बू अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ 24 नवम्बर को पूर्वाह्न 11:30 बजे से होने वाले यशवंत राव केलकर पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

चंपत राय ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
एबीवीपी द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसमें देश की सांस्कृतिक विरासत, स्वतंत्रता सेनानियों की विजयगाथा, राम मंदिर आंदोलन में महंत अवेद्यनाथ का येागदान, अहिल्याबाई होलकर की शासन व्यवस्था के साथ ही एबीवीपी की यात्रा को भी चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय एवं डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने गुरुवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम नागलिंगम, राष्ट्रीय मंत्री बुद्धदेव बाघ, स्वागत समिति के उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप राव आदि मौजूद रहे।

मानवंदना यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
अहिल्याबाई होलकर की कर्मभूमि मध्य प्रदेश के महेश्वर से 13 नवंबर को शुरू हुई मानवंदना यात्रा 1307 किमी की दूरी तय कर गुरुवार शाम करीब पांच बजे गोरखपुर पहुंची। प्रो. राजशरण शाही, याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने यात्रा का स्वागत किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें